बिहार में STF और SSB के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी, हथियार बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: July 10, 2020 01:52 PM2020-07-10T13:52:48+5:302020-07-10T14:56:17+5:30

नक्सली वाल्मीकिनगर के सुदूर जंगल में छिपे हुए थे. टीम को सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली जुटे हुए हैं. जिसके बाद एसटीएफ और एसएसबी टीम गई तो देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. 

Bihar patna Four Naxalites killed STF and SSB soldiers arms recovered search operation continues | बिहार में STF और SSB के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी, हथियार बरामद

पुलिस इस बात का ध्यान रख रही है कि जंगल में छुपे नक्सली कहीं घात लगाकर हमला नहीं कर दें. (photo-ani)

Highlightsबताया जा रहा है कि मुठभेड के बाद पुलिस अधिकारी बीच जंगल में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ के बाद पुरे इलाके को पुलिस ने सील कर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. जंगल में सैकड़ों नक्सलियों के छुपे होने की खबर है. जंगल में उन्हें खोजने में पुलिस को परेशानी हो रही है.

पटनाः बिहार के पश्चिम चंपारण(बेतिया) जिले के वाल्मीकिनगर में एसटीएफ और एसएसबी के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. यह कार्रवाई लौकरिया थाना क्षेत्र के चरपनिया के पास की है.

तीन एसएलआर समेत चार हथियार भी बरामद किए गए हैं. सभी नक्सली वाल्मीकिनगर के सुदूर जंगल में छिपे हुए थे. टीम को सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली जुटे हुए हैं. जिसके बाद एसटीएफ और एसएसबी टीम गई तो देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. 

बताया जा रहा है कि मुठभेड के बाद पुलिस अधिकारी बीच जंगल में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ के बाद पुरे इलाके को पुलिस ने सील कर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.

जंगल में सैकड़ों नक्सलियों के छुपे होने की खबर है. जंगल में उन्हें खोजने में पुलिस को परेशानी हो रही है. पुलिस इस बात का ध्यान रख रही है कि जंगल में छुपे नक्सली कहीं घात लगाकर हमला नहीं कर दें. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने नक्सलियों के एसएलआर राइफल भी वरामद की है.

ऐसे में मतलब साफ है कि नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैश हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी. इसके बाद एसटीएफ ने एसएसबी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने एसटीएफ और एसएसबी पर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की पूरी टीम को नस्तनाबूत करने के लिए अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.

Web Title: Bihar patna Four Naxalites killed STF and SSB soldiers arms recovered search operation continues

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे