बिहार में वज्रपात कहरः 28 लोगों की गई जान, दर्जनों झुलसे, अलर्ट जारी, गोपालगंज में 13 मरे

By एस पी सिन्हा | Published: June 25, 2020 06:20 PM2020-06-25T18:20:19+5:302020-06-25T18:20:19+5:30

गोपालगंज में आसमान से हुई मौत की हुई बारिश में 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि सीवान में भी वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Bihar patna cm nitish kumar weather Thunderbolt 28 killed dozens burnt alert issued 13 dead Gopalganj | बिहार में वज्रपात कहरः 28 लोगों की गई जान, दर्जनों झुलसे, अलर्ट जारी, गोपालगंज में 13 मरे

मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है. (file photo)

Highlightsउत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है. किशनगंज में सगे भाइयों में वज्रपात गिर गया है. जिसमें 1 की मौत हो गई है. सीतामढ़ी में 1, दरभंगा में 1, शिवहर में 1 शख्स की मौत वज्रपात से अबतक हुई है.

पटनाः बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है. राज्य में अब तक वज्रपात से 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक दंपति भी शामिल हैं. जबकि दर्जनों लोग झुलस गए हैं.

इसके साथ ही उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है.

गोपालगंज में आसमान से हुई मौत की हुई बारिश में 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि सीवान में भी वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 

वज्रपात से मोतिहारी में 2 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि सभी अपने काम से बाहर निकले थे. इस दौरान ही वज्रपात हुआ लोगों की मौत. इसी तरह वज्रपात से मोतिहारी में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बेतिया में 2 लोगों की मौत हुई है. मधुबनी में 2 की मौत हुई है. मरने वाले दंपति हैं.

किशनगंज में सगे भाइयों में वज्रपात गिर गया है. जिसमें 1 की मौत हो गई है. सीतामढ़ी में 1, दरभंगा में 1, शिवहर में 1 शख्स की मौत वज्रपात से अबतक हुई है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है.

पूर्वी चंपारण में दो, बेतिया में 2 और पश्चिमी चंपारण में दो लोगों की मौत

पूर्वी चंपारण में दो, बेतिया में 2 और पश्चिमी चंपारण में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं दर्जनों लोगों के झुलसने की भी खबर है. वज्रपात में जान गंवाने वाले अधिकतर लोग खेत में धान की रोपनी करने या बिचडे़ उखाड़ने गए थे. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मोतिहारी में पांच लोगों की मौत हो गई है तो वहीं चार लोग घायल हैं.

वहीं उत्तर बिहार में भी ठनका गिरने के 4 लोगों मौत हो गई है. पूर्वी चंपारण में वज्रपात से नाबालिग बच्ची सहित दो लोगों की मौत हुई है. पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर में विशुनपुरवा तथा मालदा दो भी दो लोगों की ठनका गिरने से मौत हो गई.

बेतिया जिले के शिकारपुर थाना के भसुरारी पंचायत के दो अलग-अलग टोला में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मधुबनी के घोघरडीहा में ठनका गिरने से पति-पत्नी की मौत की मौत हो गई. घटना प्रखण्डक्षेत्र की बेलहा गांव की है. पति पत्नी दोनों खेत में दोनों काम करने के लिए गए थे.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar weather Thunderbolt 28 killed dozens burnt alert issued 13 dead Gopalganj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे