24 जून को शादी, छुट्टी न मिलने पर SSP के सुरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या, गर्दन में मारी तीन गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: June 16, 2020 06:07 PM2020-06-16T18:07:08+5:302020-06-16T18:07:08+5:30

सिपाही द्वारा खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर लिया गया है. अरवल जिले के सिपाही चिंटू कुमार ने अपनी गर्दन में तीन गोलियां मार कर खुदकुशी कर ली. जवान की 24 जून को शादी होनेवाली थी. मामला आत्महत्या का है या हथियार साफ करने के दौरान गोली चली है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Bihar patna cm nitish kumar Darbhanga SSP security guard shot dead, police involved investigation | 24 जून को शादी, छुट्टी न मिलने पर SSP के सुरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या, गर्दन में मारी तीन गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. (file photo)

Highlightsतैनात पुलिस कर्मी गोली चलने की आवाज की दिशा में दौडे़ कमरे में चिंटू पासवान घायल पड़ा था. आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत सिपाही की पहचान चिंटू कुमार पासवान अरवल जिले के करफी थाना अंतर्गत माली गांव का निवासी था.

पटनाःबिहार के दरभंगा जिले के एसएसपी बाबू राम के हाउस गार्ड 23 वर्षीय चिंटू पासवान की मौत आज सुबह एसएसपी आवास परिसर में ही एसएलआर से गोली लगने से हो गयी.

कहा जा रहा है कि सिपाही द्वारा खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर लिया गया है. अरवल जिले के सिपाही चिंटू कुमार ने अपनी गर्दन में तीन गोलियां मार कर खुदकुशी कर ली. जवान की 24 जून को शादी होनेवाली थी. मामला आत्महत्या का है या हथियार साफ करने के दौरान गोली चली है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

बताया जाता है कि आज सुबह करीब नौ बजे एसएसपी आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वहां तैनात पुलिस कर्मी गोली चलने की आवाज की दिशा में दौडे़ कमरे में चिंटू पासवान घायल पड़ा था. आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंटू की गर्दन पर तीन गोलियां लगने के निशान हैं. बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक एसएसपी आवास परिसर में गोलियां चलने की आवाज सुनायी देने पर आसपास के लोग दौडे़ और घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया.

मृत सिपाही की पहचान चिंटू कुमार पासवान अरवल जिले के करफी थाना अंतर्गत माली गांव का निवासी था. घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. जवान ने किस कारण से खुदकुशील की है, स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, घटना को लेकर सिपाहियों में आक्रोश है.

बताया जाता है कि चिंटू कुमार पासवान की शादी लॉकडाउन के दौरान होनेवाली थी. लेकिन, लॉकडाउन के कारण शादी की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया. उसके बाद शादी की नई तारीख तय की गई थी. छुट्टी के लिए उसने आवेदन भी दिया था.

सूत्रों के अनुसार अभी उसकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई थी. चिंटू के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. एसएसपी बाबू राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि छानबीन की जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं. वहीं पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे हैं. हालांकि घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सका है. जांच जारी है. 

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Darbhanga SSP security guard shot dead, police involved investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे