पटना में बेखौफ अपराधी, दिनदहाडे़ पंजाब नेशनल बैंक से 60 लाख लूटे, पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे हैं प्रश्न

By एस पी सिन्हा | Published: June 22, 2020 07:59 PM2020-06-22T19:59:24+5:302020-06-22T19:59:24+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया.

Bihar patna cm nitish kumar crime criminals 60 lakhs robbed Punjab National Bank working police | पटना में बेखौफ अपराधी, दिनदहाडे़ पंजाब नेशनल बैंक से 60 लाख लूटे, पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे हैं प्रश्न

एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच कर स्थिती का जयजा लिया. बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर और अन्य बैंक अधिकारियों को बंधक बनाया गया था.

Highlightsअपराधियों ने इस घटना को अंजाम राजधानी पटना के अनिसाबाद मोड़ के समीप दिया है और करीब 60 लाख लूटकर फरार हो गए. बताया जाता है कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने बैंक के गार्ड और कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में घटनास्‍थल पर पहुंच गई है. 

पटनाः बिहार में अपराधियों का खौफ कम नहीं हो रहा है. अब राजधानी पटना में बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाकर दिनदहाडे़ पंजाब नेशनल बैंक से 60 लाख रुपये लूट लिये.

अपराधियों ने इस घटना को अंजाम राजधानी पटना के अनिसाबाद मोड़ के समीप दिया है और करीब 60 लाख लूटकर फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया.

बताया जाता है कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने बैंक के गार्ड और कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में घटनास्‍थल पर पहुंच गई है. 

इसके साथ ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच कर स्थिती का जयजा लिया. बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर और अन्य बैंक अधिकारियों को बंधक बनाया गया था. लूट की रकम को लेकर अधिकारियों की ओर से पुष्टि नहीं हुई है.

माना जा रहा है कि रकम और भी ज्यादा हो सकता है. ऐसे में राजधानी पटना में विधि-व्यवस्था सवालों के घेरे में है. सुदूर जिलों की बात तो छोडिए राजधानी पटना की विधि-व्यवस्था भी रामभरोसे ही दिखती है. यहां बता दें कि इससे पहले भी कोतवाली थाना के पटना जंक्शन के पास यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लाखों रुपये की लूट हुई थी. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस इलाके में अमूमन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भीडभाड बनी रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी बैंक लूट जैसी बडी वारदात को अपराधी दिनदहाडे अंजाम दे रहे हैं.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar crime criminals 60 lakhs robbed Punjab National Bank working police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे