कोरोना काल में आर्थिक तंगी, दिव्यांग विधवा शिक्षिका ने पुनपुन में छलांग लगाकर की खुदकुशी, लिखा-हमरा माफ करिहा बेटी जा रही हूं

By एस पी सिन्हा | Published: July 6, 2020 06:50 PM2020-07-06T18:50:31+5:302020-07-06T18:50:31+5:30

शिक्षिका की अबतक लाश बरामद नहीं हो पाई है. शव की तलाश जारी है. परिजनों की सूचना पर फतुहा और नदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से शव की खोजबीन में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से दिव्यांग महिला की वैशाखी भी बरामद कर लिया है. 

Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus lockdown Financial Divyang widow teacher took leap Punpun committing suicide | कोरोना काल में आर्थिक तंगी, दिव्यांग विधवा शिक्षिका ने पुनपुन में छलांग लगाकर की खुदकुशी, लिखा-हमरा माफ करिहा बेटी जा रही हूं

बेटी कृति के अनुसार देर रात उसने घर के एक नोटबुक पर संदेश छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि हमरा माफ करिहा बेटी हम जा रही हूं.

Highlightsफतुहां थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी स्व. श्रवण कुमार की 35 वर्षीया पत्नी दिव्यांग कांति देवी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थी. करीब 2 वर्ष पूर्व पति की बीमारी से हुई मौत के बाद वह अपनी 14 वर्ष की बेटी कृति एवं 8 वर्ष के पुत्र साहिल की परवरिश के लिए ट्यूशन और एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी.कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले तीन माह से विद्यालय और ट्यूशन छूट जाने के कारण भीषण आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई थी.

पटनाः बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना इलाके में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से परेशान एक दिव्यांग विधवा शिक्षिका ने पुनपुन नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.

शिक्षिका की अबतक लाश बरामद नहीं हो पाई है. शव की तलाश जारी है. परिजनों की सूचना पर फतुहा और नदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से शव की खोजबीन में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से दिव्यांग महिला की वैशाखी भी बरामद कर लिया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतुहां थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी स्व. श्रवण कुमार की 35 वर्षीया पत्नी दिव्यांग कांति देवी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थी. करीब 2 वर्ष पूर्व पति की बीमारी से हुई मौत के बाद वह अपनी 14 वर्ष की बेटी कृति एवं 8 वर्ष के पुत्र साहिल की परवरिश के लिए ट्यूशन और एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी.

कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले तीन माह से विद्यालय और ट्यूशन छूट जाने के कारण भीषण आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिससे कांति देवी अवसाद में रह रही थी. उसकी बेटी कृति के अनुसार देर रात उसने घर के एक नोटबुक पर संदेश छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि हमरा माफ करिहा बेटी हम जा रही हूं. इसके बाद वह वैशाखी लेकर घर से निकल गई. जब बेटी की नींद खुली तो मां को न पाकर परेशान हो गई. बेटी ने बताया कि पैसे को लेकर मां हमेशा परेशान रहती थी.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus lockdown Financial Divyang widow teacher took leap Punpun committing suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे