अररियाः अपराधी बेखौफ, राजस्थान के व्यवसायियों से लूट लिए 26 लाख, पुलिस जांच में जुटी  

By एस पी सिन्हा | Published: September 7, 2020 05:47 PM2020-09-07T17:47:59+5:302020-09-07T17:47:59+5:30

पीड़ित व्यापारियों में राजस्थान के डीडवाना प्रेम प्रकाश, लोसल के जीवनराम, नेछवा के संजीव कुमार, नागौर के भगवान राम शामिल हैं. बताया जाता है कि कारोबार के लिए जमीन खरीदने के लिए सभी व्यवसायी गत चार सितंबर को राजस्थान से फारबिसगंज के लिए चले थे.

Bihar patna cm nitish kumar Araria Criminal 26 lakhs robbed Rajasthan businessmen engaged in police investigation | अररियाः अपराधी बेखौफ, राजस्थान के व्यवसायियों से लूट लिए 26 लाख, पुलिस जांच में जुटी  

फारबिसगंज थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने होटल पहुंचकर सभी पीड़ितों से घटना की जानकारी ली.

Highlightsराजस्थान के चार मार्बल व्यवसायियों से सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात 26 लाख रुपये लूट लिए.फारबिसगंज में पूर्व से कैंप कर रहे इनके रिश्तेदार व राजस्थान निवासी जीवन राम के साथ किसी व्यक्ति से प्लॉट के विषय में बातें कर रहे थे.करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सभी व्यवसाइयों को घेर लिया और 26 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.

पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि किसी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में कोई झिझक नहीं हो रही है. इसी कड़ी में सूबे के अररिया जिले के फारबिसगंज- नरपतगंज के बीच राजस्थान के चार मार्बल व्यवसायियों से सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात 26 लाख रुपये लूट लिए.

लूट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए व्यवसायी पर फायरिंग भी की. पीड़ित व्यापारियों में राजस्थान के डीडवाना प्रेम प्रकाश, लोसल के जीवनराम, नेछवा के संजीव कुमार, नागौर के भगवान राम शामिल हैं. बताया जाता है कि कारोबार के लिए जमीन खरीदने के लिए सभी व्यवसायी गत चार सितंबर को राजस्थान से फारबिसगंज के लिए चले थे.

रविवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने तब इन लोगों को घेर लिया जब ये लोग फारबिसगंज में पूर्व से कैंप कर रहे इनके रिश्तेदार व राजस्थान निवासी जीवन राम के साथ किसी व्यक्ति से प्लॉट के विषय में बातें कर रहे थे. इसी क्रम में करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सभी व्यवसाइयों को घेर लिया और 26 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.

उसके बाद किसी तरह जान बचाकर सभी व्यवसायी फारबिसगंज थाना पहुंचे. जहां घटना की सूचना देकर स्थानीय एक होटल में शिफ्ट कर गए. इधर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने होटल पहुंचकर सभी पीड़ितों से घटना की जानकारी ली.

उसके बाद सशस्त्र बल के साथ पीड़ितों को लेकर घटनास्थल पर जाने की बात कही. फारबिसगंज थाना में सभी पीडितों का बयान दर्ज किया गया. पुलिस भी सभी पीडितों से पूछताछ कर मामले की पडताल में जुट गई है. पीड़ित व्यवासियों ने बताया कि वे लोग मार्बल का व्यवसाय करते हैं.

भारत-नेपाल क्षेत्र होने के नाते फारबिसगंज में मार्बल के व्यवसाय के लिए प्लॉट के लिए रुपये लेकर आ रहे थे, लेकिन फारबिसगंज-नरपतगंज के बीच आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने उन लोगों के रुपये लूट लिए और उन लोगों पर फायरिंग भी की. वे लोग किसी तरह बाल-बाल बच गए. लेकिन घटना के बाद सभी व्यवासियों में दहशत व्याप्त है.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Araria Criminal 26 lakhs robbed Rajasthan businessmen engaged in police investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे