पटनाः बीएमपी एक में महिला और पुरुष सिपाही ने एक-दूसरे को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस, दोनों के शव एक ही जगह मिले

By एस पी सिन्हा | Published: September 1, 2020 01:35 PM2020-09-01T13:35:02+5:302020-09-01T13:35:02+5:30

मृतकों की पहचान क्रमश: अमर सुब्बा और वर्षा टिग्गा के रूप में हुई है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.

Bihar patna BMP 1 female and male soldiers shot each other shot killed police found their bodies in the same place | पटनाः बीएमपी एक में महिला और पुरुष सिपाही ने एक-दूसरे को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस, दोनों के शव एक ही जगह मिले

दोनों सिपाही ने एक दूसरे पर गोली क्यों चलाई? इस घटना के बाद से पूरे कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल कायम है.  (file photo)

Highlightsप्राप्त जानकारी के अनुसार मामला एयरपोर्ट थाना इलाके के बीएमपी एक कैंपस की है. जिसके बाद मौके पर सभी आला अधिकारी पहुंचे हैं.बीएमपी के साथी जवानों ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद कैंपस में पहली घण्टी बजी तब जाकर साथियों को घटना की जानकारी मिली. दोनों के शव एक ही जगह मिले हैं, जहां एसएलआर रायफल भी गिरी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने भी इस घटना की पुष्टि की है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के बीएमपी-1 के कैम्पस में एक महिला और एक पुरुष सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली. दोनों का शव एक साथ एक जगह मिला है. जहां यह घटना घटित हुई. एक साथ दो कांस्टेबल द्वारा खुद को गोली मारे जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

मृतकों की पहचान क्रमश: अमर सुब्बा और वर्षा टिग्गा के रूप में हुई है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला एयरपोर्ट थाना इलाके के बीएमपी एक कैंपस की है. जिसके बाद मौके पर सभी आला अधिकारी पहुंचे हैं.

दोनों के शव एक ही जगह मिले हैं

बीएमपी के साथी जवानों ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद कैंपस में पहली घण्टी बजी तब जाकर साथियों को घटना की जानकारी मिली. दोनों के शव एक ही जगह मिले हैं, जहां एसएलआर रायफल भी गिरी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने भी इस घटना की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है. वहीं एक साथ पुरुष और महिला कांस्टेबल के गोली मारने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच रही है. हालांकि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों सिपाही ने एक दूसरे पर गोली क्यों चलाई? इस घटना के बाद से पूरे कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल कायम है. 

बीएमपी एक के कमांडेंट विवेक कुमार ने बताया कि मृतक जवानों का नाम अमर और वर्षा है. उन्होंने बताया कि बीएमपी एक परिसर स्थित आर्मरी में दोनों ने सर्विस हथियार से स्वयं को गोली मार ली थी. पुरुष और महिला आरक्षी ने खुद को किन कारणों से गोली मारी है, इस बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है. विवेक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Web Title: Bihar patna BMP 1 female and male soldiers shot each other shot killed police found their bodies in the same place

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे