पटनाः 12 रुपए लाख नकद, लाखों की ज्वेलरी, कई फ्लैट के कागजात बरामद, पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक और इंजीनियर धनकुबेर निकला

By एस पी सिन्हा | Published: September 14, 2021 08:23 PM2021-09-14T20:23:58+5:302021-09-14T20:24:52+5:30

बिहार के पटना का मामला है. निगरानी विभाग की तीन टीमें इंजीनियर के घर अब तक करीब 12 रुपए नकद के अलावा कई फ्लैट के कागजात बरामद किये हैं.

Bihar patna 12 Lakh rupees cash jewelery flat papers engineer road construction department Dhankuber | पटनाः 12 रुपए लाख नकद, लाखों की ज्वेलरी, कई फ्लैट के कागजात बरामद, पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक और इंजीनियर धनकुबेर निकला

एक करोड़ 76 लाख 83 हजार रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है.

Highlightsछापेमारी उनके पटना स्थित आवास पर की गई.बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में भी एक फ्लैट का पता चला है.राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित घर यह छापेमारी चल रही है.

पटनाः बिहार में पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक और इंजीनियर धनकुबेर निकला है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की टीम के द्वारा की गई छापेमारी में उसके फ्लैट से करीब 12 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये की ज्वेलरी, कई जमीनों की डीड सहित अन्य निवेश से जुडे़ दस्तावेज मिले हैं.

 

निगरानी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग में गुलजारबाग डिवीजन में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार के घर पर निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यह छापेमारी उनके पटना स्थित आवास पर की गई.

निगरानी विभाग की तीन टीमें इंजीनियर के घर अब तक करीब 12 रुपए नकद के अलावा कई फ्लैट के कागजात बरामद किये हैं. खबर भेजे जाने तक छापेमारी जारी है. निगरानी ब्यूरो ने दो करोड़ रुपए आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर पटना में छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में भी एक फ्लैट का पता चला है.

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित घर यह छापेमारी चल रही है. निगरानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर ने बताया कि अब तक की पडताल में काफी कुछ मिला है. कैश की गिनती हो रही है. बरामद ज्वेलरी, जमीन और दूसरे जगहों पर किए गए निवेश का मिलान किया जा रहा है.

निगरानी की यह कार्रवाई दो-तीन दिन पहले ही होने वाली थी, लेकिन कार्यपालक अभियंता पटना में नहीं थे. निगरानी के अनुसार कौतेय कुमार ने एक करोड़ 76 लाख 83 हजार रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है. अभी भी तलाशी जारी है.

Web Title: Bihar patna 12 Lakh rupees cash jewelery flat papers engineer road construction department Dhankuber

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे