बिहार में पंचायत चुनाव प्रचारः हिंसक झड़प, 20 राउंड फायरिंग, मुखिया प्रत्याशी को जान बचाकर भागे, स्कार्पियो को फूंक डाला

By एस पी सिन्हा | Published: October 20, 2021 08:01 PM2021-10-20T20:01:45+5:302021-10-20T20:02:34+5:30

bihar Panchayat election campaign: बिहार में रोहतास जिल के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर में पंचायत चुनाव प्रचार में हंगामा हो गया है. मुखिया प्रत्याशी की स्कार्पियो कार को भी फूंक दिया गया है.

bihar Panchayat election campaign Violent clashes firing 20 rounds saving life mhukiya blew up the scorpio | बिहार में पंचायत चुनाव प्रचारः हिंसक झड़प, 20 राउंड फायरिंग, मुखिया प्रत्याशी को जान बचाकर भागे, स्कार्पियो को फूंक डाला

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Highlightsस्थिति विस्फोट होने पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.समर्थक और ड्राइवर भी मौके से जान बचाकर भाग चले.आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

पटनाः बिहार में रोहतास जिल के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान लगभग 20 राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. इस बड़ी घटना में असामजिक तत्वों ने मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

प्रचार करने गई महिला मुखिया प्रत्याशी को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. स्थिति विस्फोट होने पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत के बरुणा गांव में प्रचार कर रही मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर हमला करने की बात सामने आ रही है. मुखिया प्रत्याशी की स्कार्पियो कार को भी फूंक दिया गया है.

बताया जाता है कि शिवपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी श्वेता सिंह बरुणा गांव में चुनाव प्रचार के लिए गई थी. इस दौरान रास्ते में एक बाइक लग्गी हुई थी. इसी बाइक को हटाने को लेकर ववाद उत्पन्न हुआ और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू गई. चुनाव प्रचार करने गई मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बताया कि अचानक एक छत से गोली चलने लगी और जान बचाने के लिए वह भाग चली.

उसके समर्थक और ड्राइवर भी मौके से जान बचाकर भाग चले. उसके आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. जिसके कारण वह धूधू कर जल गई. बताया जा रहा है कि श्वेता सिंह पूर्व मुखिया अमित सिंह की पत्नी है और चुनाव के मैदान में है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

बिक्रमगंज थाना की पुलिस उपद्रवियों की तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस ने 5-6 लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है. घटना में भारी उपद्रव की पुष्टि हुई है. पुलिस सभी उपद्रवियों की तलाश के लिए छापामारी कर रही है.

Web Title: bihar Panchayat election campaign Violent clashes firing 20 rounds saving life mhukiya blew up the scorpio

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे