बिहार: शराब तस्करों की हुई पुलिस से मुठभेड़, मारा गया कुख्यात अपराधी, चली करीब 50 राउंड गोलियां

By एस पी सिन्हा | Published: November 7, 2022 07:05 PM2022-11-07T19:05:29+5:302022-11-07T19:12:57+5:30

बिहार के पश्चिमी चंपारण में रविवार देर रात शराब तस्करों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई और मौके पर एक तस्कर भी ढेर हो गया।

Bihar: Notorious criminal killed in police encounter with liquor smuggler, fired about 50 rounds of bullets | बिहार: शराब तस्करों की हुई पुलिस से मुठभेड़, मारा गया कुख्यात अपराधी, चली करीब 50 राउंड गोलियां

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के पश्चिमी चंपारण में शराब तस्कर और पुलिस आमने-सा्मने, चली 50 राउंड गोलियां बड़ी मात्रा में जब्त की गई अवैध शराब, साथ में कुख्यात तस्कर भी हुआ पुलिस की गोलियों से ढेरयह एनकाउंटर श्रीनगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी घाट पर हुआ, मौके पर पुलिस की भारी मौजूदगी

पटना: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब कारोबारियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिमी चंपारण जिले में रविवार देर रात शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे शराब तस्करों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान एनकाउंटर में कुख्यात जटा यादव को पुलिस ने गोली मारकर ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से करीब 50 राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस ने मौके से एक ट्रेलर शराब जब्त की है। एनकाउंटर श्रीनगर थाना इलाके में दियारा के चैनपट्टी घाट पर हुआ।

बताया जा रहा है कि शराब को लेकर पुलिस रात दो बजे गंडक नदी के दियारा में छापेमारी करने पहुंची। इस पर जटा यादव के गिरोह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि दियारा इलाका सुबह पांच बजे तक गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राता रहा।

इस पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी जटा यादव मारा गया। मौके से पुलिस ने चार खोखे बरामद किए और एक ट्रेलर शराब जब्त की है। जटा यादव गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों के घायल होने की सूचना है। कहा जा रहा है कि शराब माफिया नौतन और बैरिया में गंडक नदी के रास्ते यूपी से शराब की तस्करी करके पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले समेत उत्तर बिहार के अन्य हिस्सों में सप्लाई कर रहे थे।

ऐसे में पुलिस को सूचना मिली की बैरिया प्रखंड के चैनपट्टी घाट पर शराब की बड़ी खेप आने वाली है। इसी आधार पर चार थानों की पुलिस कार्रवाई करने देर रात गंडक नदी के दियारे पर पहुंची थी। इसी दौरान मुठभेड हो गया। शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड होने का बिहार में यह पहला मामला है।

Web Title: Bihar: Notorious criminal killed in police encounter with liquor smuggler, fired about 50 rounds of bullets

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे