Bihar News: भ्रष्ट अधिकारी पर कसेगा नकेल?, अधिकारियों-कर्मियों को दबोचने के लिए पैसा देगी सरकार, जानें कहानी
By एस पी सिन्हा | Published: January 22, 2025 04:34 PM2025-01-22T16:34:39+5:302025-01-22T16:35:42+5:30
Bihar News: राशि उस समय तक उस व्यक्ति को नहीं मिलती है, जब तक इस पर कोर्ट के स्तर से कोई फैसला नहीं आ जाता।

सांकेतिक फोटो
Bihar News:बिहार में निगरानी विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारियों-कर्मियों को दबोचने के लिए पैसा देगी। सरकारी कर्मी या अधिकारी के द्वारा मांगी मांगी जाने वाले घूस की राशि को अब निगरानी ब्यूरो उपलब्ध कराएगी। हालांकि, ट्रैप करने के लिए रिश्वत के पैसे निगरानी ब्यूरो के स्तर से मुहैया कराने के प्रावधान मौजूद हैं। वर्तमान में ट्रैप में जो राशि दी जाती है वह संबंधित शिकायतकर्ता की होती है। घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने पर इस राशि को प्रदर्श के तौर पर जमा किया जाता है। राशि उस समय तक उस व्यक्ति को नहीं मिलती है, जब तक इस पर कोर्ट के स्तर से कोई फैसला नहीं आ जाता।
इससे शिकायतकर्ता के पैसे इतने लंबे समय तक के लिए फंस जाते थे। इस मामले में ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि यह नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इससे संबंधित सभी तैयारी और ट्रेजरी से राशि का बंदोबस्त कर लिया गया है।
अब नई व्यवस्था से शिकायतकर्ता की जेब से पैसे नहीं फंसेंगे। नई व्यवस्था से ट्रैप केस में बड़े घूसखोरों को दबोचने के मामले बढ़ेंगे क्योंकि कई मामलों में जिसमें मोटी घूस मांगी जाती है, उसमें संबंधित व्यक्ति राशि फंसने के चक्कर में शिकायत नहीं करता है।