Bihar News: अशोक चक्र की जगह 'अर्धचंद्र तारे' वाला तिरंगा?, जुलूस के दौरान मचा बवाल, 2 लोग हिरासत में, तस्वीरें वायरल

By एस पी सिन्हा | Published: September 16, 2024 03:24 PM2024-09-16T15:24:30+5:302024-09-16T15:25:09+5:30

Bihar News: एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज पर धार्मिक चिन्ह अंकित करना अपराध की श्रेणी आता है और इस संबंध में मुझे वीडियो प्राप्त हुई है।

Bihar News 2 Carry Tricolour With Crescent Moon Stars Place Ashoka Chakra Detained saRAn police pictures went viral | Bihar News: अशोक चक्र की जगह 'अर्धचंद्र तारे' वाला तिरंगा?, जुलूस के दौरान मचा बवाल, 2 लोग हिरासत में, तस्वीरें वायरल

photo-lokmat

Highlightsवीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस बाबत एक प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है।दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Bihar News: बिहार के सारण (छपरा) जिले के कोपा थाना अंतर्गत एक गांव में मोहम्मद साहब के जन्मदिन के जुलूस के दौरान तिरंगे झंडे में अशोक चक्र के स्थान पर चांद तारा लगाए जाने पर हंगामा मच गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पिक अप वाहन समेत कथित झंडे को जब्त कर लिया गया और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस बाबत एक प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है। दरअसल, मिलाद- उल- नबी के जुलूस में तिरंगा झंडा में चांद लगा फहराने वाले वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। इस संबंध में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज पर धार्मिक चिन्ह अंकित करना अपराध की श्रेणी आता है और इस संबंध में मुझे वीडियो प्राप्त हुई है।

इस पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वीडियो के सत्यापन के बाद ज्ञात हुआ कि ये वीडियो कोपा थाना अंतर्गत कोपा बाजार में मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान का है। कुमार आशीष ने बताया कि छपरा में जुलूस का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और पूरे जिले में पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था की गई है।

वहीं, स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के अशोक चक्र की जगह चांद तारा लगाए जाने को राष्ट्र का अपमान बताते हुए इसके जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि ईद मिलाद उन नबी का यह दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्म की खुशी के तौर पर मनाया जाता है। पैगंबर मोहम्मद को इस्लाम में अंतिम नबी माना जाता है। ईद मिलाद उन नबी के दिन मुसलमान मस्जिदों में जाकर पैगंबर मोहम्मद के संदेशों को याद करते हैं। इसी क्रम में जुलूस में झंडा को विवादित रूप दे दिया गया।

Web Title: Bihar News 2 Carry Tricolour With Crescent Moon Stars Place Ashoka Chakra Detained saRAn police pictures went viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे