बिहार: नालंदा में पत्रकार के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया

By नियति शर्मा | Published: April 16, 2019 02:28 PM2019-04-16T14:28:57+5:302019-04-16T14:28:57+5:30

नालंदा में पत्रकार के बेटे की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हत्यारों के संदिग्ध ठिकानों पर छापे के दौरान हत्या में प्रयुक्त स्क्रू ड्राइवर के साथ कुछ सामग्री भी बरामद की गई है।

bihar Nalanda journalist's son murder case: Eight people detained | बिहार: नालंदा में पत्रकार के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया

पत्रकार के बेटे की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपत्रकार आशुतोष कुमार एक स्थानीय अखबार में ब्यूरो चीफ हैंआशुतोष के बेटे की हत्या रविवार को निर्ममता से कर दी गई थीपुलिस ने आपसी रंजिश के कारण हत्या की जताई आशंका

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नालंदा निवासी पत्रकार के बेटे अश्विन कुमार उर्फ चिंटू की निर्मम हत्या के मामले में 8 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। 18 वर्षीय अश्विन की हत्या रविवार को उसके निवास स्थान हसनपुर में हुई थी।

नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कथित हत्यारों के ठिकानों पर छापे के दौरान स्कू ड्राइवर और कुछ अन्य संदिग्ध चीजें मिली हैं। आशंका है कि इस स्क्रू ड्राइवर का इस्तेमाल हत्या में किया गया था।

राज्य की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री से एक फॉरेंसिक टीम ने भी उस स्थान का जायजा लिया और वहां से सबूत भी इकट्ठे  किए है। खून के दाग के नमूने भी ले लिए गए है। हत्यारों के ठिकानों का पता लगाने के लिए पुलिस प्रशिक्षित कुत्तों की भी मदद ले रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एसपी नीलेश कुमार ने बताया, 'पत्रकार आशुतोष कुमार एक स्थानीय अखबार के ब्यूरो चीफ हैं। अश्विन कुमार उनका इकलौता बेटा था। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण का अभी पता नहीं चल सका है। अश्विन कुमार मानसिक रूप से कमजोर था।'

पत्रकार का बेटा हरनौत थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में दादी के साथ रहता था, जबकि वह अपनी पत्नी के साथ हरनौत में किराए के मकान में रहते हैं। एसआईटी के प्रमुख डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि इस केस की प्राथमिक जांच से पता चला है कि अश्विन कुमार अपने घर से करीब 2 बजे निकला था और शाम 7 बजे उसका शव बरामद हुआ । एसआईटी के प्रमुख ने आगे कहा, 'गांव के कुछ लोगों की भूमिका संदेह के घेरे में है।'

पुलिस ने बताया की इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। पुलिस ने आगे यह भी कहा की किसी भी निर्णय पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी।

Web Title: bihar Nalanda journalist's son murder case: Eight people detained

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे