मिठाई दुकान में घुसे अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनों दुकानों को रौंदा, 8 लोगों की मौत, कई घायल, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: March 28, 2021 08:40 PM2021-03-28T20:40:25+5:302021-03-28T20:41:33+5:30

बिहार के नालन्दा जिला के तेल्हाड़ा थाना के समीप हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. ट्रक जहानाबाद से आ रहा था. जिससे यह घटना हुआ है.

bihar nalanda accident truck rammed sweet shop killed 8 people injured several ransacked and stoned people | मिठाई दुकान में घुसे अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनों दुकानों को रौंदा, 8 लोगों की मौत, कई घायल, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये

घटना से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की और पथराव किया. (file photo)

Highlightsघटना के बाद इलाके में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया है. मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया हैं.मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटनाः बिहार के नालन्दा जिला के तेल्हाड़ा थाना के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनों दुकानों को रौंद दिया. इस दौरान अनियंत्रित ट्रक एक मिठाई दुकान में जा घुसी.

इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. दुकानों के भी लाखों की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं इस दर्दनाक हादसे में दर्जनों लोगों जख्मी हो गए हैं. इनमें से कइयों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. ट्रक जहानाबाद से आ रहा था. जिससे यह घटना हुआ है.

वहीं इस घटना के बाद इलाके में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया है. जबकि मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही शवों के अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की और पथराव किया.

इस दौरान हंगामा मचाते हुए आक्रोशितों ने ट्रक और थाने के पास खड़ी वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं पथराव में एक एएसआई के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. आक्रोशित लोगों ने थाने पर भी पथराव किया इस दौरान एक एएसआई भी घायल हो गए.

मृतकों में प्रदुमन बिंद, कौशल बिंद समेत आठ अन्य शामिल हैं. सभी घायलों को आनन फानन में निजी क्लिनिक और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है मैं इस घटना से मर्माहत हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाने का निर्देश दिया. वही घायल लोगों का निशुल्क समुचित इलाज कराए जाने का निर्देश दिया है.

Web Title: bihar nalanda accident truck rammed sweet shop killed 8 people injured several ransacked and stoned people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे