मुजफ्फरपुरः ड्रग माफिया महिला अरेस्ट, दुकान की आड़ में ही स्मैक का धंधा, पुलिस ने 101 पुड़िया स्मैक के साथ दबोचा

By एस पी सिन्हा | Published: June 4, 2021 07:25 PM2021-06-04T19:25:51+5:302021-06-04T19:27:23+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाने में पुलिस ने ड्रग माफिया महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बीते लगभग एक साल से उसकी तलाश की जा रही थी.

bihar Muzaffarpur Drug mafia woman arrested smack business shop police caught 101 Pudiya  | मुजफ्फरपुरः ड्रग माफिया महिला अरेस्ट, दुकान की आड़ में ही स्मैक का धंधा, पुलिस ने 101 पुड़िया स्मैक के साथ दबोचा

तीनकोठिया मे रेडिमेड कपडा का दुकान चलाती है. दुकान की आड़ में ही स्मैक का भी धंधा करती है.

Highlightsमेघा के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में 22 अक्टूबर 2020 को एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने उसे दबोच लिया और अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में असलम ने मेघा उर्फ खकसी खातून के संबंध में जानकारी दी थी.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने एक महिला ड्रग माफिया को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

 

जिले के ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने नगर थाने की मदद से पक्की सराय चौक के समीप से ड्रग्स माफिया खकसा खातून उर्फ मेघा कुमारी को गिरफ्तार किया है. मेघा के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में 22 अक्टूबर 2020 को एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद से वह फरार थी. पुलिस ने बताया कि बीते लगभग एक साल से उसकी तलाश की जा रही थी.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में पुलिस ने उसे दबोच लिया और अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2020 को जूरन छपरा मेन रोड से असलम खान नामक धंधेबाज को पुलिस ने 101 पुड़िया स्मैक के साथ दबोचा था. इसके बाद पूछताछ में असलम ने मेघा उर्फ खकसी खातून के संबंध में जानकारी दी थी.

बताया था कि उसी से स्मैक लेकर बेचता है. पुलिस के अनुसार मेघा नगर थाना के चमड़ा गोदाम फरीदी कटरा गली वार्ड 40 की रहने वाली है. तीनकोठिया मे रेडिमेड कपडा का दुकान चलाती है. दुकान की आड़ में ही स्मैक का भी धंधा करती है. बताया जाता है कि चंपारण व नेपाल से स्मैक मंगवाकर स्थानीय धंधेबाजों को सौंपती थी.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नगर थाने में उसके खिलाफ एक पुराने कांड में मार्च 2017 में केस दर्ज हुआ था. इस मामले में वह चार्जशीटेड भी है. नगर थाने की पुलिस न्यायिक हिरासत में भी भेज थी. इसके बाद वह जमानत पर छूट कर आई. यह मामला फिलहाल कोर्ट में है. इसके बाद अब यह नया मामला उसके खिलाफ दर्ज किया गया है.

Web Title: bihar Muzaffarpur Drug mafia woman arrested smack business shop police caught 101 Pudiya 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे