बिहार में मॉब लिंचिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, इस जिले में चोर के नाम पर पिटाई में एक की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: August 16, 2019 02:31 PM2019-08-16T14:31:27+5:302019-08-16T14:31:27+5:30

बिहार में मॉब लिंचिंग: कथित रूप से चोरी करने आए तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई है.

Bihar mob lynching Darbhanga A man beaten to death by mob over theft suspicion death | बिहार में मॉब लिंचिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, इस जिले में चोर के नाम पर पिटाई में एक की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमामले की जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.कथित रूप से चोरी करने आए तीन चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

बिहार में मॉब लिंचिंग का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस लगातार इससे बचने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन शायद इससे लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है. लोग कानून को हाथ में लेने से जरा भी नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धोई गांव का है जहां मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कथित रूप से चोरी करने आए तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई है. कथित रूप से चोरी करने आए तीन चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर जैसे ही चौथे घर में चोरी करने पहुंचे, घर का मालिक जाग गए और उन्होंने शोर मचा कर पड़िसियों को भी जगा दिया. इस दौरान दो चोर भागने में फरार हो गए. वहीं, एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई. 

वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. जिसके बाद उसको पुलिस ने इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई. इस पूरी वारदात का वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में चोर अपनी जान की भीख मांगता नजर आ रहा है. लेकिन भीड़ तंत्र अपना फैसला करने में लगी रही. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से चोर को बचाया. लेकिन उस समय उसकी हालत बेहद गंभीर थी. पुलिस ने चोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, मंगलवार को डीजीपी ने मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए लोगों से अपील की थी कि वो विवेक से काम लें. कानून हाथ में न लें. बावजूद इसके दरभंगा में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है.

Web Title: Bihar mob lynching Darbhanga A man beaten to death by mob over theft suspicion death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे