मॉब लिंचिंग: बिहार के वैशाली में कथित चोर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

By एस पी सिन्हा | Published: July 3, 2019 03:35 PM2019-07-03T15:35:49+5:302019-07-03T15:35:49+5:30

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

Bihar Mob Lynching: Alleged thief beaten to death by the people in Vaishali | मॉब लिंचिंग: बिहार के वैशाली में कथित चोर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना इलाके के पटेरा गांव में मॉब लिन्चिंग का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि रंगे हाथ पकड़े जाने पर एक चोर की आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने मौके से ताला तोड़ने वाला एक औजार भी बरामद किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

सराय थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि सराय थाना क्षेत्र के पटेरा गांव के एक घर में रात में चोर घुस गया. इसके पहले वह कोई सामान ले जाता, गृह स्वामी की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने शोर मचा दिया. चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यहां बता दें कि अभी हाल ही में झारखंड के जमशेदपुर में मॉब लिन्चिंग का एक मामला सामने आया था. 17 जून की रात को मृतक तबरेज जमशेदपुर स्थित अपने फुआ के घर से वापस अपने गांव कदमडीहा लौट रहा था. इसी दौरान धातकीडीह गांव में ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में उसे पकड़ लिया और रात भर बांधकर पिटाई की. इसके बाद लोगों ने अगले दिन सुबह उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने पहले उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया, फिर शाम को जेल भेज दिया. 22 जून की सुबह तबरेज को जेल से गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.​

Web Title: Bihar Mob Lynching: Alleged thief beaten to death by the people in Vaishali

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे