बिहार: मंत्री के बेटे ने दिखाई सरेआम गुंडई, भीड़ पर की हवाई फायरिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2022 10:55 PM2022-01-23T22:55:51+5:302022-01-23T23:01:39+5:30

पश्चिम चंपारण में पर्यटन मंत्री और भाजपा के विधायक नारायण शाह के बेटे ने अपने ही गांव हरदिया में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर गोली चला दी

Bihar: Minister's son publicly showed hooliganism, aerial firing on the crowd | बिहार: मंत्री के बेटे ने दिखाई सरेआम गुंडई, भीड़ पर की हवाई फायरिंग

मंत्री नारायण शाह के बेटे ने की सरेआम फायरिंग

Highlightsमंत्री के दबंग बेटे ने अपने ही गांव में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर चला दी गोली  फायरिंग से भड़के ग्रामीणों ने मंत्री नारायण शाह के बेटे को बुरी तरह से पीटा मौके पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का सपना उस समय चकनाचूर हो गया। जब उन्हीं की सरकार में एक मंत्री के बेटे ने सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ पर गोली चला दी।

यह घटना पश्चिम चंपारण जिले की बताई जा रही है। जहां बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री और भाजपा के विधायक नारायण शाह के बेटे ने अपने ही गांव हरदिया में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर गोली चला दी। 

जानकारी के मुताबिक मंत्री पुत्र के द्वारा की गई फायरिंग में कुछ बच्चे घायल हो गये। जिसके बाद भड़के गांववालों नें मंत्री पुत्र की पिटाई कर दी। दरअसल कुछ बच्चे मंत्री के बगीचे में क्रिकेट खेल रहे थे।

जब इस बात की जानकारी मंत्री के बेटे बबलू को हुई तो वह गुस्से में बंदूक लेकर अपने दोस्तों के साथ बगीचे में पहुंचा और वहां खेल रहे लड़कों के साथ मारपीट करने लगा।

इसके विरोध में क्रिकेट खेल रहे लड़के भी लड़ाई करने लगे। तब कथिततौर पर मंत्री नारायण शाह के बेटे ने खेलने वाले बच्चों के उपर गोली चला दी। जिसमें कुछ बच्चे जख्मी हो गये।

फायरिंग की बात जैसे ही ग्रामीणों को पता चली, वे मंत्री नारायण शाह के बेटे पर बुरी तरह से भड़क गए। ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे बबलू की कार को चारों तरफ से घेर लिया और मंत्री पुत्र के साथ-साथ साथियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी।

वहीं मामले में मंत्री नारायण शाह ने मामले में सफाई देते हुए कहा , "जो गाड़ी वहां है उस पर भाजपा का स्टिकर और किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष का बोर्ड लगा होगा लेकिन पर्यटन विभाग का स्टिकर नहीं होगा। हमारे लड़के द्वारा किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई है। बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है।" 

मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने मंत्री नारायण शाह की गाड़ी को घेरकर उनके बेटे बबलू के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। घटनास्थल पर सूचना के बाद पहुंची भारी पुलिस बल ने किसी तरह से समझाबुझा कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। 

Web Title: Bihar: Minister's son publicly showed hooliganism, aerial firing on the crowd

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे