बिहारः बेगूसराय में फेरीवाले से नाम पूछकर मारी गोली, कहा- यहां क्या कर रहो, तुम्हें पाकिस्तान में रहना चाहिए

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2019 02:50 PM2019-05-27T14:50:23+5:302019-05-28T07:20:59+5:30

बेगूसराय वारदातः घायल ने पुलिस को बताया कि वह गांव में बाइक से फेरी कर रहा था कि तभी शराब के नशे में राजीव यादव नाम के एक शख्स ने रोककर उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया तो उसने गाली देते हुए कि वह यहां क्या कर रहा है? उसे तो पाकिस्तान में जाना चाहिए. 

Bihar: Man Shot at in Begusarai For Muslim Name as Attacker Shouts Go to Pakistan | बिहारः बेगूसराय में फेरीवाले से नाम पूछकर मारी गोली, कहा- यहां क्या कर रहो, तुम्हें पाकिस्तान में रहना चाहिए

File Photo

बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां एक फेरी वाले को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से था. गोली मारने से पहले उससे कहा कि वह यहां क्या कर रहा है? उसे तो पाकिस्तान जाना चाहिए था. घटना जिले के चेरिया-बरियारपुर के थाना क्षेत्र के कुभी गांव की है. 

घायल ने पुलिस को बताया कि वह गांव में बाइक से फेरी कर रहा था कि तभी शराब के नशे में राजीव यादव नाम के एक शख्स ने रोककर उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया तो उसने गाली देते हुए कि वह यहां क्या कर रहा है? उसे तो पाकिस्तान में जाना चाहिए. 

पीड़ित ने बताया है कि मुझसे उसने नाम पूछा तो हम नाम कासिम बताया तो उन्होंने कहा तुम्हें तो पाकिस्तान में रहना चाहिए और इसी बात पर गोली मार दिया, वह शराब पिया हुआ था. इस मसले में पुलिस जानकारी हासिल करने में जुट गई है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द हीं पता लगाकर दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा. 

यहां बता दें कि बिहार के ही बेगूसराय से एक और घटना आई थी, जिसमें एक प्रेमी जोडे़ को कुछ लड़के लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें अश्लील गालियां भी दी जा रही हैं और उसके साथ रेप का भी प्रयास किया जा रहा है.

Web Title: Bihar: Man Shot at in Begusarai For Muslim Name as Attacker Shouts Go to Pakistan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार