बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने बैंक में की लाखों की लूट, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: January 20, 2022 08:32 PM2022-01-20T20:32:53+5:302022-01-20T20:36:32+5:30

बिहार के मधेपुरा में 6 हथियारबंद बदमाश 2-2 की संख्या में तीन अपाचे बाइक से बैंक में पहुंचे और लूट को अंजाम दिया

Bihar Madhepura criminals looted lakhs in the bank | बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने बैंक में की लाखों की लूट, पुलिस जांच में जुटी

अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लाखों की लूट की

Highlightsअपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट को अंजाम दिया हथियारबंद बदमाशों ने चेहरों को मास्क और मफलर से ढंका था

बिहार में बेखौफ अपराधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को दिनदहाड़े चुनौती दे रहे हैं। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश बिहार पुलिस की नाक में दम किये हुए हैं। अपराध के ताजी घटना की सूचना मधेपुरा से आ रही है। जहां अपराधियों ने सदर अनुमंडल के कुमार खंड थाना क्षेत्र में बैंक लूट को अंजाम दिया है। 

जानकारी के मुताबिक 6 हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े मुख्य बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में असलहों के बल पर महज 5 मिनट में 9 लाख 25 हजार 741 रुपये लूट लिये। घटना के बाद से बैंक में काम करने वाले सभी कर्मचारी दहशत में हैं। लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुटी हुई है।

खबरों के मुताबिक लूटेरों ने इस वारदात को दिन में करीब 11.30 बजे अंजाम दिया। 6 हथियारबंद बदमाश 2-2 की संख्या में तीन अपाचे बाइक से बैंक पहुंचे थे और इस लूट को अंजाम दिये। 

घटना के समय बैंक में मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाशों ने बैंक परिसर में बैठे एक वृद्ध ग्राहक और कैश काउंटर पर बैठे बैंक के सहायक प्रबंधक चंदन कुमार ठाकुर पर पिस्टल तान दी। उसके बाद अपराधियों ने बैंक का सेफ खुलवाकर उसमें पड़े हुए 8 लाख 81 हजार 741 रुपए लूट लिए। इसके बाद उन्होंने सहायक प्रबंधक चंदन कुमार ठाकुर से मोबाइल और  बैग लेकर कैश काउंटर पर रखे 44 हजार रुपये लूट लिए। 

इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस का गश्ती दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस अपराधियों की सुरगा के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है लेकिन अभी तक उसके कोई सफलता नहीं मिली है। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश लूटे हुए रुपयों को एक बैग में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि हथियारबंद अपराधी उन्हें लूट के दौरान लगातार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। 

चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद सभी 6 बदमाशों ने मफलर और मास्क से अपने चेहरा को ढंका हुआ था। कुमार खंड थाने के प्रभारी प्रमोद प्रसाद दल-बल के साथ फरार अपराधियों की तलाश कर रहे हैं।  

Web Title: Bihar Madhepura criminals looted lakhs in the bank

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे