बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: August 21, 2019 08:13 PM2019-08-21T20:13:39+5:302019-08-21T20:26:24+5:30

बाहुबली विधायक की तलाश में पुलिस उनके कई रिश्तेदारों के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. उनके करीबी लल्लू मुखिया के गांव में भी पुलिस ने देर शाम छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

Bihar: Look out notice issued against Bahubali MLA Anant Singh, Police to attach his property | बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस

पुश्तैनी घर में एके-47 बरामद होने के मामले में बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जानकारी के मुताबिक, फरार विधायक अनंत सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. इस बाबत बिहार सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को नोटिस भेजा था. अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके साथ हीं उनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली गई है. 

दरअसल, उनके घर से एके-47 रायफल और ग्रेनेड बरामदगी मामले में बाढ कोर्ट ने अनंत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. ऐसे में विधायक की मुश्किलें बढ गई हैं. अगर जल्द से जल्द उन्होंने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस विधायक के खिलाफ इश्तेहार फिर कुर्की की कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों के अनुसार विधायक के बैंक खाते को सील करने की तैयारी चल रही है.

पुलिस को अनंत सिंह की अवैध संपत्ति की लिस्ट तैयार करने को कहा गया था. बता दें कि सोमवार की रात एसआईटी की टीम पटना के उन सभी होटलों में छापेमारी की जिन होटल और रेस्टोरेंट के नाम विधायक से जुड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने जब होटल के संचालक से कागजात की मांग की तो सारा पोल खुल गया. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि अनंत की संपत्ति सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर के राज्यों में भी है. विधायक ने अपनी पत्नी के नाम पर भी कई अवैध संपत्ति अर्जित की हैं. उन सभी संपत्तियों के सीज करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है. ऐसे में 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उतरना विधायक अनंत सिंह के लिए मुश्किल होगा.

यहां बता दें कि बाहुबली विधायक की तलाश में पुलिस उनके कई रिश्तेदारों के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. उनके करीबी लल्लू मुखिया के गांव में भी पुलिस ने देर शाम छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. छापेमारी में पटना पुलिस के साथ-साथ सैप के जवानों को भी शामिल किया गया है. वहीं, फरार होने के बाद अनंत सिंह ने अपनी बेगुनाही को लेकर दो वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि 'मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता. मेरा एक दोस्त बीमार है जिसे देखने आया हूं. तीन-चार दिन लगेंगे. यहां से जाने पर चौथे दिन पटना शहर स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करूंगा और अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दूंगा'. हालांकि पांच दिन बीत जाने के बाद भी अनंत ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है. 

बताया जाता दें कि बाढ कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र ने विधायक के करीबी लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव पर हत्या की साजिश रचने के मामले में कुर्की-जब्ती का आदेश दिया है. एसीजेएम ने दोनों फरार आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. मंगलवार को विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर पर कोर्ट का कुर्की आदेश मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने हथौड़ा चलाया. मेन गेट सहित घर की खिड़की और दरवाजा तोड़ कर मलबा आंगन में जमा किया गया.

करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद अंधेरा होने के कारण पुलिस ने अगले दिन के लिए कार्रवाई रोक दी. आज भी कुर्की की प्रक्रिया जारी है. हालांकि, मंगलवार को घर में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होने के बाद आरोपी रणवीर यादव अचानक आ पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए कार्रवाई रोकने के लिए गुहार लगाई. लेकिन पुलिस ने लल्लू मुखिया को हाजिर करने के लिए कहा.

Web Title: Bihar: Look out notice issued against Bahubali MLA Anant Singh, Police to attach his property

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे