बिहार: माफियाओं ने खनन विभाग की गाड़ी को रौंदा, तीन पुलिसकर्मी समेत एक ड्राइवर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: May 22, 2020 03:35 PM2020-05-22T15:35:25+5:302020-05-22T15:35:25+5:30

यह घटना पंचानपुर गया मुख्य मार्ग में धर्मशाला के समीप हुई है, जहां गिट्टी लदे ट्रक ने खनन विभाग की गाडी को रौंद दिया

Bihar Ki Taja Khabar Mafia ransacked the mining department car, three policemen including a driver died, police engaged in investigation | बिहार: माफियाओं ने खनन विभाग की गाड़ी को रौंदा, तीन पुलिसकर्मी समेत एक ड्राइवर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार: माफियाओं ने खनन विभाग की गाड़ी को रौंदा, तीन पुलिसकर्मी समेत एक ड्राइवर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Highlights घटना तब हुई, जब माइनिंग विभाग की टीम एस्कॉर्ट के लिए सड़क पर थी और ट्रक सड़क से गुजर रहा था. मृतकों में एस्कॉर्ट गाडी का ड्राइवर 2 होमगार्ड जवान और एक सैप का जवान भी शामिल हैं. 

पटना:बिहार गया जिले में अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें वाहन सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मरने वालों में 2 सैफ जवान,1 होमगार्ड का जवान और एक माइनिंग कर्मी है. घटना जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र में हुई. दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में माइनिंग अधिकारी बाल बाल बचे हैं. 

घटना पंचानपुर गया मुख्य मार्ग में धर्मशाला के समीप हुई है, जहां गिट्टी लदे ट्रक ने खनन विभाग की गाडी को रौंद दिया. गाड़ी पर सैप जवान, होमगार्ड व चालक के साथ पंचानपुर गया मुख्य मार्ग पर अवैध गिट्टी, मोरम लदे वाहन की जांच कर रहे थे.

घटना के बारे में कहा जा रहा है कि माइनिंग विभाग की एस्कॉर्ट गाडी में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में पुलिसवालों की मौत हो गई. गया के एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक जांच में यह भी जानना है कि हादसा कैसे हुआ? खनन विभाग के इंस्पेक्टर कुछ बता नहीं पा रहे हैं. सूचना है कि अवैध खनन की शिकायत पर विभाग के तीन गश्ती वाहन आधी रात तहकीकात में निकले थे. 

गश्ती टीम मोरंग लदे हाईवा को रुकवाने की कोशिश कर रही थी. मनबढ चालक ने हाईवा को गश्ती टीम के वाहन पर चढा दिया. वाहन में बुरी तरह फंस कर दम तोड़ चुके जवानों को पुलिस ने जैसे-तैसे बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एस्कॉर्ट गाडी और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एस्कॉर्ट गाडी का ड्राइवर 2 होमगार्ड जवान और एक सैप का जवान भी शामिल हैं. 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच अस्पताल भेजा गया. आज अहले सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना की खबर लोगों को स्थानीय लोगों से पता चली. घटना तब हुई, जब माइनिंग विभाग की टीम एस्कॉर्ट के लिए सड़क पर थी और ट्रक सड़क से गुजर रहा था. लोगों के मुताबिक इस हादसे में कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar Mafia ransacked the mining department car, three policemen including a driver died, police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार