एसपी के सामने बदमाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'तीन लाख रुपये लूटकर शर्मिंदा हूं, 20 से 22 लाख से कम हम लूटते ही नही हैं'

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2020 02:55 PM2020-06-02T14:55:09+5:302020-06-02T14:55:44+5:30

बिहार के कैमूर में पुलिसकर्मी और मीडिया वाले उस समय दंग रह गये जब एक आरोपी ने कहा कि वह तीन-चार लाख की लूट से शर्मिदा है। आरोपी ने कहा कि वह कभी 20 से 22 लाख रुपये से कम की लूट कभी करता ही नहीं है।

Bihar kaimur Accused says ashamed to rob three lakh rupees only, we do not rob less than 20 to 22 lakhs | एसपी के सामने बदमाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'तीन लाख रुपये लूटकर शर्मिंदा हूं, 20 से 22 लाख से कम हम लूटते ही नही हैं'

बिहार में बदमाश की बात सुनकर पुलिस रह गई दंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में कैमूर पुलिस के सामने हुआ एक अजीबोगरीब वाकया, बदमाश की बात सुन सब रह गये दंग16 मई को मोहनियां के मामदेव में सीएसपी संचालक से 3.30 लाख रुपये लूट के मामले में पकड़ा गया था आरोपी 

पटना: बिहार के कैमूर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक लूट के आरोपी की बात सुनकर एसपी दिलनवाज अहमद के साथ मौजूद लोग दंग रह गए. दरअसल, कैमूर पुलिस ने 16 मई को सीएसपी संचालक से हुए 3 लाख 30 हजार के लूट के मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

इसी मामले को लेकर कैमूर एसपी प्रेसवार्ता कर रहे थे कि तभी एक आरोपी जसीमुद्दीन ने कहा कि उसने पहली बार 20 लाख से कम की लूट की है 3 लाख लूटकर वह शर्मिंदा हैं. आरोपी ने कहा कि इतने कम रुपये का पता होता तो इस लूट को अंजाम ही नहीं देते. इतने रुपये तो तुरंत से ही खत्म हो जाते हैं.

आरोपी ने कहा कि मोहनियां से उसे यह कहकर बुलाया गया था कि बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देना है. 20 से 22 लाख की लूट करनी है. जिसके बाद सभी तैयार हुए थे, पर क्या पता था कि यहां 3 लाख ही रुपये होगें. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब पैसे का मिलान किया तो बड़ी ग्लानि हुई कि केवल 3 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. पहली बार हमने धोखे में रहकर इतनी छोटी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 

इतना ही नहीं उसने कहा कि 3 से 4 लाख तो कोर्ट और बेल में ही खर्च हो जाते हैं. उसकी ये बातें सुनकर प्रेस कांफ्रेंस में बैठे पुलिस और मीडिया के लोग दंग रह गए कि ऐसे भी लुटेरे होते हैं जो अपनी हैसियत से लूट की घटना को अंजाम देते हैं. कैमूर एसपी दिल नवाज अहमद ने घटना के बारे में बताया कि 16 मई को मोहनियां के मामदेव में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 3.30 लाख रुपये लूट लिए थे. 

घटना की जांच की गई तो पता चला कि सीएसपी जिस घर में चल रहा था, उस घर के मकान मालिक के बेटे ने लूट की घटना में लाइनर का काम किया था. लूट के घटना को अंजाम देने वाले सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूट के 2.50 लाख रुपये जब्त कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सातों आरोपियों में से 6 आरोपियों का आपराधिक इतिहास हैं, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Web Title: Bihar kaimur Accused says ashamed to rob three lakh rupees only, we do not rob less than 20 to 22 lakhs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार