बिहार: महिला आयोग को पीड़िता ने बताई आपबीती, पति ही ससुर के साथ अवैध संबंध बनाने को करता था मजबूर

By एस पी सिन्हा | Published: January 23, 2020 04:34 PM2020-01-23T16:34:03+5:302020-01-23T16:34:03+5:30

महिला का आरोप है पति ने उसका फोन भी छीन लिया गया. महिला ने कहा, एक दिन मौका पाकर मैंने ससुर के फोन से घरवालों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अम्मी आई, लेकिन उन्हें बेइज्जत कर निकाल दिया. किसी तरह से मैं अपने मायके आई हूं, लेकिन पति बार-बार ससुर के साथ रहने का दबाव बना रहे हैं.

Bihar: illegal relationship with her father in law, bihar women's commission | बिहार: महिला आयोग को पीड़िता ने बताई आपबीती, पति ही ससुर के साथ अवैध संबंध बनाने को करता था मजबूर

Demo Pic

Highlightsबिहार राज्य महिला आयोग में राजधानी पटना के सिटी की नौशाबा खातुन ने अपने पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि उसका ससुर उसपर पर बुरी नजर रखता है.

बिहार राज्य महिला आयोग में राजधानी पटना के सिटी की नौशाबा खातुन ने अपने पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि उसका ससुर उसपर पर बुरी नजर रखता है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे ससुर के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था और दबाव बनाता था और ऐसा नहीं करने पर तलाक देने की धमकी देते हैं. शौहर उससे मारपीट भी करते हैं.

महिला ने आरोप लगाया कि पति उसे कहता था कि उसे अगर उसके पिता की बात नहीं मानी तो वह उसे तलाक दे देगा. महिला ने आयोग से आग्रह किया है कि वह उसके पति को साथ रहने और बच्चों का ख्याल रखने का निर्देश दे. महिला ने मांग की है कि वह आदेश दे कि उसका ससुर उसके साथ ना रहे। महिला की शिकायत सुनने के बाद आयोग ने दोनों पक्षों को बुलाया है. आयोग घटना को लेकर पटना के एसएसपी को भी सूचित करेगा.

नौशाबा खातुन ने बताया कि उनका निकाह 2012 में मुजफ्फरपुर के रहने वाले मो. जाफर से हुआ था. शौहर दरभंगा में फ्रीज मैकेनिक हैं. निकाह के बाद नौशाबा अपने शौहर के साथ दरभंगा  में रहने लगी. सास की मौत के बाद पति उसे ससुराल लेकर गया, जहां कुछ दिनों तक रह कर वह वापस आ गई. इसके बाद पति के बर्ताव में काफी बदलाव आया. वह हमेशा उसे ससुराल जाकर ससुर की सेवा करने की बात करने की बात करते रहा था और मारपीट करता था.

2019 में ईद में जब ससुराल गई तो पति ने वहीं छोड़ दिया. महिला ने बताया कि उस दौरान ससुर ने कई ऐसी हरकतें की जिसके बाद उसे असहज महसूस हुआ. महिला ने बताया कि जब ससुर अजीब हरकतों के बारे में पति को बताया तो उसने मारपीट की और पति ने धमकी दी कि अगर पिता की बात नहीं मानी तो तलाक दे दूंगा.

महिला का आरोप है पति ने उसका फोन भी छीन लिया गया. महिला ने कहा,  एक दिन मौका पाकर मैंने ससुर के फोन से घरवालों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अम्मी आई, लेकिन उन्हें बेइज्जत कर निकाल दिया. किसी तरह से मैं अपने मायके आई हूं, लेकिन पति बार-बार ससुर के साथ रहने का दबाव बना रहे हैं. मेरे ससुर का दो निकाह हुआ था और उन दोनों की मौत हो चुकी है.

राज्‍य महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा के अनुसार पटना सिटी की पीड़ित युवती पर ससुराल में ससुर की उसपर बुरी नजर रहती है. दोनो पक्षों को 18 फरवरी को आयोग में तलब किया गया है. दोनों की बातें सुनने के बाद आयोग के द्वारा उचित कार्रवाई की जायेगी.

Web Title: Bihar: illegal relationship with her father in law, bihar women's commission

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे