कैमूर, सासाराम के बाद मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, सर्किल इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष निलंबित

By एस पी सिन्हा | Published: February 20, 2021 07:39 PM2021-02-20T19:39:23+5:302021-02-20T19:40:30+5:30

बिहार में शराबबंदी है। मुजफ्फरपुर में 5 लोगों की मौत हो गई। एसएसपी जयंतकांत ने कार्रवाई करते हुए कटरा थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया। 

bihar hooch tragedy 5 killed drinking poisonous liquor Muzaffarpur Kaimur Sasaram Circle Inspector Line spot suspended | कैमूर, सासाराम के बाद मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, सर्किल इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष निलंबित

विनोद मांझी के शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम भी कराया गया। (file photo)

Highlightsमामला सामने आने के बाद पुलिस- प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।जिला प्रशासन द्वारा यह कहा जा रहा है कि ये मौतें शराब पीने से हुई हैं या बीमारी से इसकी जांच कराई जा रही है। मरने वालों में से एक के शव को कटरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पटनाः बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन जहरीली शराब पीने से मरने वालों का मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में सूबे के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 48 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई है।

यह मामला सामने आने के बाद पुलिस- प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की हुई मौत के बाद जिले के एसएसपी जयंतकांत ने कार्रवाई करते हुए कटरा सर्किल इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया है, वही थानाध्यक्ष को निलंबित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा थाना क्षेत्र के दरगाव गांव में शराब पीने से 5 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा यह कहा जा रहा है कि ये मौतें शराब पीने से हुई हैं या बीमारी से इसकी जांच कराई जा रही है। यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मरने वालों में से एक के शव को कटरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विनोद मांझी के शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम भी कराया गया, शुरुआती जांच में उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, इसी टोले में गुरुवार को एक दंपति के दाह संस्कार के बाद जहरीली शराब पीने से मौत की बात सुर्खियों में आने पर रात में एसएसपी खुद अपनी टीम के साथ जांच करने गांव पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के बिन्दु पर भी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। श्वान दस्ता व मद्य निषेध टीम कई ठिकानों पर छापेमारी की है। गांव के चौकीदारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, इसमें चार लोगों की मौत की चर्चा की गई है, ग्रामीणों की मानें तो जिन पांचों मृतकों के नाम गिनाये जा रहे हैं, वे सभी एक ही जगह काम करते थे।

आधा दर्जन अन्य ग्रामीण के भी बीमार होने और चोरी-छिपे उपचार कराये जाने की चर्चा चल रही है, फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं हो सकी है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जांच एजेंसियों के अधिकारी ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट भी मुख्यालय भेजी है, जांच टीम रामचंद्र मांझी, विनोद मांझी के घर पर जाकर छानबीन की।

रामचंद्र व उसकी पत्नी की मौत बुधवार रात, विनोद मांझी की मौत गुरुवार रात हुई थी, जबकि एक अन्य की मौत आज सुबह हुई है। अधिकारी अभी इस मुद्दे पर कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन हडकंप मच गया है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह की जानकारी होगी। परिजन और ग्रामीणों से पुन: पुछताछ की गई है। सबों ने बीमारी से मौत की बात कही है, जहरीली शराब के बिन्दु पर भी पुलिस ने जांच शुरू की है। श्वान दस्ता व मद्य निषेध टीम कई जगहों पर छापेमारी की है।

Web Title: bihar hooch tragedy 5 killed drinking poisonous liquor Muzaffarpur Kaimur Sasaram Circle Inspector Line spot suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे