दरभंगा राज कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी की गोली मारकर हत्या, भीड़ के हत्थे चढ़े आरोपी, एक को मारा

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2021 04:21 PM2021-10-14T16:21:07+5:302021-10-14T16:24:41+5:30

दुर्गा पूजा की महानवमी के दिन तड़के चार बजे कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक और पुजारी घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है.

Bihar Head priest of Darbhanga Raj Kankali temple shot dead, one accused killed by mob | दरभंगा राज कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी की गोली मारकर हत्या, भीड़ के हत्थे चढ़े आरोपी, एक को मारा

दरभंगा में पुजारी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राम बाग में स्थित है मंदिर।दरभंगा राज के कंकाली मंदिर में गुरुवार तड़के पहुंचे अपराधी और गोलीबारी शुरू कर दी।गोलीबारी कर हत्या को अंजाम देने वाले अपराधी कार से आए थे, एक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।

पटना: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राम बाग में स्थित दरभंगा राज के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुजारी की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. 

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों के बीच एक आरोपी मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

महानवमी के मौके पर पुजारी की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को महानवमी के दिन सुबह-सुबह कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही पुजारी की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य पुजारी गोली लगने से घायल हो गया. कार से आए चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. 

गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ भागे तो पुजारी को जमीन पर गिरा पाया. पुजारी गोली लगने के बाद खून से लथपथ थे. लोग उन्हें लेकर फौरन अस्पताल भागे लेकिन डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि मृतक पंडित के भतीजे और अपराधी के बीच दो दिन से मारपीट चल रही थी. इसके अलावा महाअष्टमी की शाम मंदिर प्रांगण में आरती हो रही थी, जिसको लेकर काफी भीड इकट्ठा थी. उस दौरान कई सारे मनचले भी वहां मौजूद थे, जिनकी हरकतों से महिलाओं को परेशानी हो रही थी. 

इसका विरोध जब मंदिर के पुजारी ने किया तो मनचलों की टोली पुजारी से भिड़ गई और देख लेने की धमकी दी थी. इसके बाद महानवमी के दिन तड़के सुबह चार बजे चार की संख्या में अपराधी मंदिर में घुसे और गोलीबारी की. एक पुजारी राजीव कुमार ने मौके पर ही दम तोड दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति का गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाज जारी है. 

गोलीबारी के बाद पैदल भागने लगे अपराधी

अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही भागे, तभी गोलीबारी का शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने एक आरोपी पुलकित को पकड़ लिया. जब लोगों को सूचना मिली कि पुजारी राजीव कुमार ने दम तोड दिया है तो उनके गुस्से की सीमा नहीं रही. इसके बाद भीड़ अपराधी पर टूट पडी और मॉब लिंचिंग में पुलकित की मौत हो गई.

इस वारदात के पश्चात लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने अपराधियों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. वहीं पिटाई में जिस आरोपी की मौत हुई उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक और आरोपी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 

घायल को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच भर्ती करा दिया गया है. पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर छानबीन और पूछताछ की. इलाके में तनाव व्याप्त है और एहतियात के तौर पर मंदिर के आसपास पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

Web Title: Bihar Head priest of Darbhanga Raj Kankali temple shot dead, one accused killed by mob

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे