बिहार के मशहूर कारोबारी की सरेआम हत्या, जानें कैसे रची गई हत्या की साजिश

By एस पी सिन्हा | Published: December 20, 2018 05:03 PM2018-12-20T17:03:24+5:302018-12-20T17:03:24+5:30

राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले के हाजीपुर में दिनदहाड़े हमला कर अपराधियों ने एक बडे कारोबारी गुंजन खेमका पर एके 47 से फायरिंग कर हत्या कर दी।

Bihar hajipur magadha hospital owner-gunjan khemka murder case, know all update | बिहार के मशहूर कारोबारी की सरेआम हत्या, जानें कैसे रची गई हत्या की साजिश

बिहार के मशहूर कारोबारी की सरेआम हत्या, जानें कैसे रची गई हत्या की साजिश

बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद सूबे में अपराध पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले के हाजीपुर में दिनदहाडे हमला कर अपराधियों ने एक बडे कारोबारी गुंजन खेमका पर एके 47 से फायरिंग कर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात जिला मुख्यालय हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। यहां बता दें कि गुंजन खेमका मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे हैं। वारदात के वक्त वो वैशाली में अपनी फैक्ट्री से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान गांधी सेतु हाइवे पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

गोली लगने से गुंजन खेमका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। अपराधियों की ओर से कारोबारी को गोली मारने के बाद प्रशासन में  हडकंप मच गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं। जबकि घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। यहां यह भी बता दें कि मृतक गुंजन खेमका के पिता गोपाल खेमका भाजपा के व्यवसायी प्रकोष्ठ के संयोजक भी हैं। वहीं, गुंजन खेमका की हत्या के मामले में अब नया मोड आया है। 

गुंजन के करीबी दोस्त के मुताबिक वो पिछले कई दिनों से अपराधियों के निशाने पर थे और रंगदारी की मांग को लेकर उनको धमकी भरे फोन आते थे। गुंजन के एक दोस्त ने बताया कि खेमका परिवार पिछले कई महीने से दहशत में था। अपराधी रंगदारी की मांग को लेकर खेमका की पत्नी तक को फोन किया करते थे। इस मामले को लेकर खेमका परिवार ने पटना के गांधी मैदान थाने में भी शिकायत की थी। परिवार के लोगों के मुताबिक गुंजन खेमका ने 4 दिन पहले भी कहा था कि उन्हें अब भी धमकी भरे फोन आते थे और फोन पर गुंजन खेमका और उनकी पत्नी को गालियां दी जाती थी। परिवार और गुंजन खेमका के दोस्तों ने पटना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एडीजी आलोक राज को भी गुंजन खेमका ने धमकी की जानकारी दी थी। गुंजन खेमका की गिनती पटना समेत बिहार के बडे उद्योगपतियों के तौर पर होती थी। उनका पटना में एक बड़ा अस्पताल था साथ ही फार्मास्यूटिकल लाइन में भी खेमका परिवार की पकड थी। गुंजन पर दो साल पहले भी अपराधियों ने पटना में हमला किया था जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे। वहीं,

भाजपा के नेता की दिनदहाड़े हत्या किये जाने की वारदात को लेकर सूबे में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट पर सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उधर, भाजपा के कई नेताओं ने भी बिहार में इस तरह के अपराध की घटनाओं की आलोचना की है।

Web Title: Bihar hajipur magadha hospital owner-gunjan khemka murder case, know all update

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे