बिहारः आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन का जलवा, परिवार से मिलने पटना पहुंचे, पत्नी लवली और राजद से विधायक बेटे चेतन से मिले 

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2022 09:47 PM2022-08-14T21:47:13+5:302022-08-14T21:48:13+5:30

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन ऊपरी अदालत ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था।

Bihar Former MP Anand Mohan serving life sentence reached Patna meet family wife Lovely Anand and RJD MLA son Chetan Anand viral pic see | बिहारः आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन का जलवा, परिवार से मिलने पटना पहुंचे, पत्नी लवली और राजद से विधायक बेटे चेतन से मिले 

आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे। (file photo)

Highlightsबिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने महागठबंधन की सरकार को घेरा है।नितिन नवीन ने कहा कि सुशासन और जंगलराज में फर्क दिखने लगा है।आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के बीते दिनों पटना लाया गया था।

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन का पटना में जलवा दिखने को मिला है। सरकार बनते ही आनंद मोहन पटना में नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका फोटो भी वायरल हो रहा है।

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन ऊपरी अदालत ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। तब से वे जेल में बंद हैं। इसे लेकर बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने महागठबंधन की सरकार को घेरा है।

महागठबंधन की नई सरकार पर हमला बोलते हुए नितिन नवीन ने कहा कि सुशासन और जंगलराज में फर्क दिखने लगा है। बताया जाता है कि आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के बीते दिनों पटना लाया गया था। लेकिन बाहुबली पूर्व सांसद लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गए। यही नहीं आवास पहुंचने के बाद पूर्व सांसद ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की।

आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे। पेशी के लिए पटना आए आनंद मोहन की बैठक करने की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई। आनंद मोहन के पाटलीपुत्रा स्थित अपने आवास पर काफी देर तक वक्त बिताने की चर्चा तेज है। पेशी के लिए आए आनंद मोहन के अपने पटना वाला आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

जब पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए? ऐसे में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज के साथ आए तो जेल के अंदर बैठा व्यक्ति भी पटना की सड़कों पर घुम रहा है। घर में बैठकर खाना खा रहा है।

पटना में  परिवार और कार्यकर्ताओं से मिल रहा है। नीतीश कुमार की दशा और दिशा दोनों दिखाई देने लगी है। नीतीश कुमार इतने मजबूर हो गये है कि मजबूरीवश अपराधियों को खुला छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश जी जब हमारे साथ थे तब अपराधी जेल के अंदर होता था अब जब नीतीश जी जंगलराज के लोगों के साथ आ गये हैं तो अपराधी जेल के बजाय घर में बैठकर खाना खाता है। उन्होंने कहा कि अराजकता और जंगलराज बिहार में अब शुरू हो गया है।

Web Title: Bihar Former MP Anand Mohan serving life sentence reached Patna meet family wife Lovely Anand and RJD MLA son Chetan Anand viral pic see

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे