बिहार: डॉक्टर का दरोगा को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देना पड़ा महंगा, जमकर की पिटाई, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: May 9, 2020 04:57 PM2020-05-09T16:57:29+5:302020-05-09T16:57:29+5:30

पुलिस गैंगरेप के चार आरोपियों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची थी. यह घटना जाले रेफरल हॉस्पिटल की घटना है. आरोपी दारोगा जाले थाना में पदस्थापित है. 

Bihar doctor's doctor had to give advice on social distancing, expensive beating, learn the whole matter | बिहार: डॉक्टर का दरोगा को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देना पड़ा महंगा, जमकर की पिटाई, जानें पूरा मामला

बिहार: डॉक्टर का दरोगा को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देना पड़ा महंगा, जमकर की पिटाई, जानें पूरा मामला

Highlightsडॉक्टर का कहना है कि बिना मास्क लगाए कैदी की जांच करने से वो इनकार कर रहे थे।पुलिस ने साफ कहा कि किसी भी तरह की कोई बदतमीजी नहीं की गई है. 

पटना:बिहार के दरभंगा जिले के जाले थाना की पुलिस पर जाले रेफरल हॉस्पिटल (पीएचसी) के डॉक्टर ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. दरअसल, हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग की बात सुन बिहार पुलिस का दारोगा भड़क गया. उसने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस गैंगरेप के चार आरोपियों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची थी. यह घटना जाले रेफरल हॉस्पिटल की घटना है. आरोपी दारोगा जाले थाना में पदस्थापित है. 

डॉक्टर का कहना है कि बिना मास्क लगाए कैदी की जांच करने से वो इनकार कर रहे थे, जिस कारण पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. इस घटना के बाद पीएचसी के डॉक्टर हडताल पर चले गए हैं. जाले थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए डॉक्टर ने कहा कि पुलिस एक कैदी को मेरे यहां जांच करवाने के लिए आई थी. लेकिन वो लोग बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो नहीं कर रहे थे. 

इस कारण मैंने जांच करने से मना कर दिया. हालांकि, पुलिस ने कहा कि डॉक्टर के कहने पर कैदी ने मुंह पर गमछा रख लिया था फिर भी डॉक्टर ने कैदी का मेडिकल करने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने साफ कहा कि किसी भी तरह की कोई बदतमीजी नहीं की गई है. 

वहीं डॉक्टर का कहना है कि पुलिस की मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा डॉक्टर के पास जाता है. उसके बाद डॉक्टर कुछ भीड़ नहीं लगाने की बात करते हैं तो दारोगा भड़क गए और देख लेने की धमकी देने लगा. कुछ देर में ही डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगा. घटना के विरोध में डॉक्टरों ने जाले रेफरल हॉस्पिटल में काम का बहिष्कार कर दिया है. 

बताया जाता है कि जाले थाना क्षेत्र की रहने वाली 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के बाद लडकी की मां ने शुक्रवार को जाले थाना में केस दर्ज कराया था. पीड़िता की मां ने पुलिस से बताया था कि 26 अप्रैल की रात नाबालिग बेटी अपने घर से थोडी दूरी पर अवस्थित बथान पर अपनी दादी के लिए खाना लेकर जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही पांच युवक उसे जबरन उठाकर ले गए.

गांव के बाहर तालाब के पास उससे साथ सभी ने गैंगरेप किया. इस दौरान आरोपियों ने वीडियो और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी मुरारी कुमार दास, अशोक दास, इंद्रजीत दास और रोहित मंडल को हिरासत में लिया है. एक आरोपी सागर सहनी नामक एक आरोपित मौके से फरार हो गया. 
 

Web Title: Bihar doctor's doctor had to give advice on social distancing, expensive beating, learn the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे