बिहारः 'आसरा होम' में युवतियों की मौत पर बड़ा खुलासा, डीएम-एसएसपी ने संभाली जांच की कमान

By एस पी सिन्हा | Published: August 12, 2018 07:18 PM2018-08-12T19:18:46+5:302018-08-12T19:19:14+5:30

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Bihar: disclosure death of women in Aasra Shelter Home, DM-SSP takes charge of inquiry | बिहारः 'आसरा होम' में युवतियों की मौत पर बड़ा खुलासा, डीएम-एसएसपी ने संभाली जांच की कमान

बिहारः 'आसरा होम' में युवतियों की मौत पर बड़ा खुलासा, डीएम-एसएसपी ने संभाली जांच की कमान

पटना, 12 अगस्तः बिहार की राजधानी पटना के आसरा आश्रय गृह में रहने वाली दो युवतियों की मौत के मामले में बडा सनसनीखेज खुलासा हो रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों युवतियों की मौत दो दिन पहले हीं हो गई थी। लेकिन उन्हें आज मृत हालत में अस्पताल में लाया गया था. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन के अनुसार जिस वक्त युवतियों को इलाज के लिये अस्पताल में लाया गया था, दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं, युवतियों की संदेहास्पद मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों से पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज पूछताछ कर रहे हैं।

आश्रय गृह में दो युवतियों की मौत के मामले में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 10 अगस्त की रात को ही दोनों की मौत हुई थी। एक युवती की मौत 9 बजकर 26 मिनट और दूसरे की मौत 9 बजकर 35 मिनट में हुई थी। दोनों की मौत होने के बाद आश्रय गृह की स्टाफ बेबी कुमारी सिंह उन्हें अस्पताल लेकर गई थी। आश्रय गृह में हुई दो युवतियों की मौत के बाद समाज कल्याण विभाग की टीम भी आसरा आश्रय गृह  पहुंची और फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

विभाग के अधिकारी कई बिंदुओं पर कर मामले की छानबीन कर रही है। जबकि पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन के इस दावे के बाद माना जा रहा है कि दोनों युवतियों की मौत आश्रय गृह में ही हुई थी और मामले की लीपापोती करने के मकसद से ही उन्हें पीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया।


यहां उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर स्थित बालिका अल्पवास गृह दुष्कर्म कांड की घटना के बाद बिहार के आश्रय गृहों की बदहाली के मामले लगातार सामने आ रहे थे। इसी बीच राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके के इस आश्रय गृह की भी खामी सामने आई थी। दो दिन पहले ही बीते शुक्रवार को यहां से लडकियों ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड लिया गया था। इस घटना के दो दिन बाद उसी आश्रय गृह की दो लडकियों की मौत की खबर आई है।

दोनों युवतियों की मौत शुक्रवार शाम को ही हुई थी। लेकिन इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। इस मौत के बाद पटना का आसरा आश्रय गृह फिर से विवादों में आ गया है। फिलहाल दोनों युवतियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ सकी है। इस मामले में किसी सरकारी अधिकारी का पक्ष भी अब तक नहीं मिल सका है। जिस आश्रय गृह में ये मौत हुई है उसका संचालन एक एनजीओ करता है, जो बिहार के समाज कल्याण विभाग के अधीन आता है।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें। हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

Web Title: Bihar: disclosure death of women in Aasra Shelter Home, DM-SSP takes charge of inquiry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे