बिहार: नक्सली गतिविधी का चर्चित चेहरा पुष्पा उर्फ गौरी को CRPF ने किया शादी के मंडप से गिरफ्तार, दबाव बानकर कर रही थी शादी

By एस पी सिन्हा | Published: June 13, 2020 05:04 AM2020-06-13T05:04:13+5:302020-06-13T05:04:13+5:30

एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला नक्सली पुष्पा उर्फ गोरी लंगुराही की रहने वाली है.

Bihar: CRPF arrested Pushpa alias Gauri, the face of Naxalite activities, arrested from wedding pavilion, pressurizing her to marry | बिहार: नक्सली गतिविधी का चर्चित चेहरा पुष्पा उर्फ गौरी को CRPF ने किया शादी के मंडप से गिरफ्तार, दबाव बानकर कर रही थी शादी

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपुष्पा उर्फ गौरी का नक्सल गतिविधी में बड़ा नाम था.पुष्पा नक्सल अभियान का बड़ा नेता संदीप यादव की टीम में इंसास राइफल लेकर चलती थी. पुष्पा इंसास और एके-47 जैसे राइफल आसानी से चलाती थी.

पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर जंगल में नक्सली गतिविधी का चर्चित चेहरा पुष्पा उर्फ गौरी को सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन ने शादी के मंडप से गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली एक शख्स को खुद से शादी करने के लिए दवाब दे रही थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मदनपुर के लंगुराही गांव से किया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों हाथों से इंसास रायफल और एके 47 चलाने वाली महिला हार्डकोर नक्सली दबाव बनाकर शादी रचा रही थी कि पुलिस ने उसे शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया. महिला नक्सली पर गया और औरंगाबाद जिले में 7 से 8 वारदातों में शामिल रहने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गिरफ्तार महिला नक्सली मदनपुर थाना के लंगुराही गांव की निवासी है. 

शादी की भनक लगते ही सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार-

भाकपा माओवादी के सक्रिय दस्ता की सदस्य पुष्पा उर्फ गौरी पुष्पा लंगूराही गांव के रामसूचित सिंह भोक्ता की बेटी है. पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात में महिला नक्सली की शादी होने वाली थी. शादी की भनक सुरक्षाबलों को जैसे ही लगी गिरफ्तारी को लेकर कार्ययोजना बनाई गई. सुरक्षाबलों ने कार्ययोजना के तहत लंगुराही गांव के आसपास के जंगल में मोर्चा संभालते हुए महिला नक्सली के घर में छापामारी कर गिरफ्तारी की. पुलिस ने बताया कि शादी के पहले वह गिरफ्तारी कर ली गई. 

बताया जाता है कि गिरफ्तार महिला नक्सली हथियाबंद दस्ता में रहती है और स्वयं अत्याधुनिक हथियार इंसास से लैस रहती है. हालांकि पुलिस हथियार बरामद नहीं कर सकी है. बताया गया कि शादी के कारण वह अपना हथियार अपने साथी के पास रख दी थी. साल 2017 में आमस सोलर प्लांट ब्लास्ट, सुदी बिगहा की घटना सहित औरंगाबाद, गया में लगभग 7 से 8 नक्सल मामले में पुष्पा उर्फ गौरी पर केस दर्ज है. 

पुष्पा नक्सल अभियान का बडा नेता संदीप यादव की टीम में इंसास राइफल लेकर चलती थी. संगठन की वो भरोसेमंद सदस्य थी. नक्सल गतिविधियों में शामिल पुष्पा उर्फ गौरी अब नक्सल गतिविधि को छोड़ना चाहती थी और शादी करके घर बसाना चाहती थी. लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में आ गई. 

पुष्पा उर्फ गौरी का नक्सल गतिविधी में बड़ा नाम था. वो दोनों हाथों से हथियार चलाने में माहिर थी. इंसास और एके-47 जैसे राइफल आसानी से चलाती थी. उसकी इस खूबी की वजह से ही उसका संगठन में कद बढ गया था.

कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थी पुष्पा-

गिरफ्तारी के बारे में एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला नक्सली पुष्पा उर्फ गोरी लंगुराही की रहने वाली है. वो कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थी और शीर्ष नक्सली कमांडर संदीप यादव के साथ इंसास राइफल लेकर घूमती थी. 

गिरफ्तार महिला नक्सली पर संतोष सिंह भोक्ता जो पननवा टांड गया जिले का रहने वाला है. उसने ही पुलिस से शिकायत की थी कि महिला नक्सली शादी के लिए दवाब दे रही है. गिरफ्तार महिला नक्सली 2017 में आमस में सोलर प्लांट जलाने और सुदी बिगहा गांव में एमएलसी राजन सिंह के घर उडाने में शामिल थी. महिला नक्सली को कोबरा-205 और सीआरपीएफ बटालियन -153 के संयुक्त कार्यवाई में गिरफ्तार किया गया है.

Web Title: Bihar: CRPF arrested Pushpa alias Gauri, the face of Naxalite activities, arrested from wedding pavilion, pressurizing her to marry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे