बिहार: पटना में बेखौफ अपराधियों ने दी प्रशासन को खुली चुनौती, पुलिस के दो जवानों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

By एस पी सिन्हा | Published: July 11, 2019 07:09 AM2019-07-11T07:09:58+5:302019-07-11T07:09:58+5:30

कोर्ट परिसर में दो पुलिस के जवानों को गोलियों से किया छलनी, एक जवान की मौत, दूसरी के हालत नाजुक

Bihar: criminals in Patna gave an open challenge to the administration | बिहार: पटना में बेखौफ अपराधियों ने दी प्रशासन को खुली चुनौती, पुलिस के दो जवानों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

बिहार: पटना में बेखौफ अपराधियों ने दी प्रशासन को खुली चुनौती, पुलिस के दो जवानों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

पटना, 10 जुलाईःबिहार की राजधानी पटना से सटे बेखौफ अपराधियों ने शासन के नाक के नीचे दानापुर में पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कोर्ट परिसर में अंधाधुन फायरिंग कर पुलिस कर्मियों को भून डाला. अपराधियों की गोली से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत ईलाज के क्रम में अस्पताल में हो गई. जबकि दूसरे की स्थिती भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना से पूरे कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला दानापुर कोर्ट परिसर में पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. आनन-फानन में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक सिपाही की मौत हो गई. मृत सिपाही का नाम प्रभाकर कुमार है. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से दो कैदी फरार हो गए. 

घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. हालांकि, अभी तक फायरिंग में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. यहां बता दें कि दो दिन पहले ही बेउर जेल से दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए कुख्यात शत्रुघ्न कुमार उर्फ जटहा सिंह ने भागने की कोशिश की थी. हालांकि, कुछ देर बाद ही पुलिसकर्मियों ने उसे पकड लिया था.

वहीं दूसरी घटना में दानापुर में हीं बेखौफ अपराधियों ने एक सब इंस्पेक्टर के भाई को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुडा है. बताया जा रहा है कि घटना दानापुर के सगुना मोड स्थित संत करेंस स्कूल के पास की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने सब इंस्पेक्टर के भाई मिथलेश को गोलियों से भून डाला.

उसके साथी पर भी लगातार तीन राउंड गोली चलाई. इस गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर की भाई की घटनास्थल पर मौत हो गई और वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है. बताया जा रहा है कि विवाद काफी दिन से चला रहा था मौके पर सिटी एसपी और एएसपी पहुंच चुके हैं, मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

Web Title: Bihar: criminals in Patna gave an open challenge to the administration

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे