Bihar Crime News: सुपौल, मोतिहारी के बाद वैशाली..., स्कूली छात्रों के बीच हथियार लहराने की सनक, इस घटनाक्रम में पहली क्लास छात्र, देखें लिस्ट
By एस पी सिन्हा | Published: August 8, 2024 06:00 PM2024-08-08T18:00:00+5:302024-08-08T18:02:06+5:30
Bihar Crime News: मोतिहारी जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल बलुआ में 9वीं कक्षा के छात्र के पास एयर गन बरामद किया गया।
Bihar Crime News: बिहार में स्कूली छात्रों के बीच इन दिनों हथियार लहराने का जुनून बढ़ रहा है। अभी दो दिन पहले वैशाली में पिस्टल लेकर पहुंची छात्रा का मामला अभी सुर्खियों में आता ही कि उसके पहले मोतिहारी में एक छात्र के द्वारा अपने सहपाठी पर एयर गन भिड़ाने का मामला सामने आया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सुपौल जिले में पहली कक्षा के छात्र के द्वारा तीसरी क्लास के छात्र को गोली मारने की हुई घटना ने सबको हैरान कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल बलुआ में 9वीं कक्षा के छात्र के पास एयर गन बरामद किया गया। देसी पिस्टल की तरह दिखने वाले इस एयरगन की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रधानाध्यापक भागते हुए क्लास में पहुंचे और छात्र से छीन कर उसे जब्त कर लिया।
छात्र स्कूल में एक बच्चे की कनपटी में सटाकर डराने का प्रयास करने लगा। जिस कारण स्कूल के अन्य छात्र भयभीत होकर शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर स्कूल के हेडमास्टर अभय कुमार ने छात्रों से मामले की जानकारी ली, जिस पर छात्रों ने पूरा मामला बताया। इस मामले में हेडमास्टर अभय कुमार ने बताया कि छात्र के पास से मिला हथियार पिस्तौल नहीं है।
वह चिड़िया मारने वाला एयर गन है। जिसे आज पुलिस को सौंप दिया गया। हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि ऐसी सूचना मिली की एक छात्र एयर गन लेकर स्कूल पहुंचा था, जिससे वो बच्चों को डरा रहा था। वहीं, बुधवार को हाजीपुर के बिदुपुर में दसवीं की एक छात्रा रील बनाने के लिए बैग में लोडेड पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गई थी।
पास बैठी छात्रा ने बैग को टटोला तो कॉक पिस्टल से लगातार तीन राउंड फायरिंग हो गई। स्कूल में भगदड़ मच गई। गोली से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे पीएसआई को स्कूल मैनेजमेंट ने क्लासरूम में जाने से रोक दिया। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि क्लासरूम में ताला बंद है। उसकी चाबी नहीं है।
कहा जा रहा है कि बिदुपुर डीह की छात्रा रील बनाने के लिए लोडेड पिस्टल बैग में लेकर स्कूल पहुंची थी। स्कूल से छुट्टी के बाद वह रील बनाती। प्राचार्या नीलम कुमारी से घटना के विषय में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से साफ इंकार कर दिया। इसके पहले 31 जुलाई को सुपौल के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में एक छात्र असली पिस्टल लेकर आया था।
स्कूल में पिस्टल लाने वाले छात्र की उम्र महज छह साल थी। इस छात्र ने बातों ही बात में दूसरे छात्र को गोली मार दी थी। गनीमत यह रही कि यह गोली छात्र के हाथ पर लगी थी। जिसके बाद छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।