बिहार: छपरा में 15 साल के आदित्य की स्कूल में बेरहमी से हत्या, चाकू से किए गए कई वार, आरोपियों ने फेसबुक पर लिखा था- खेला होइ

By विनीत कुमार | Published: September 25, 2022 01:00 PM2022-09-25T13:00:59+5:302022-09-25T13:11:17+5:30

बिहार के छपरा में आदित्य तिवारी नाम के एक स्कूल छात्र की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आदित्य 10वीं का छात्र था। उसे स्कूल के अंदर ही कुछ छात्रों ने चाकू गोदकर मार दिया।

Bihar: Chhapra Class 10 student Aditya Tiwari stabbed to death by fellow students in Jalalpur | बिहार: छपरा में 15 साल के आदित्य की स्कूल में बेरहमी से हत्या, चाकू से किए गए कई वार, आरोपियों ने फेसबुक पर लिखा था- खेला होइ

छपरा में 15 साल के आदित्य की स्कूल कैंपस में चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के छपरा जिले के जलालपुर में 10वीं के छात्र आदित्य तिवारी की हत्या।आदित्य की हत्या स्कूल कैंपस में कुछ छात्रों द्वारा चाकू मारकर की गई, पहले हुआ था आरोपी छात्रों से विवाद। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है, छह से सात छात्र थे वारदात में शामिल।

छपरा: बिहार के छपरा जिले के जलालपुर पुलिस थाना अंतर्गत भटकेश्वरी गांव के रहने वाले दसवीं के छात्र आदित्य तिवारी की स्कूल कैंपस में चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या की ये वारदात बुधवार सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार आदित्य जलालपुर हाईस्कूल का छात्र था।

बताया जा रहा है कि आदित्य के साथ पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने ही स्कूल के अंदर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों में सैफ, साहिल और अरशद के नाम शामिल हैं। साथ ही चार और आरोपी भी हैं। स्कूल के अंदर हत्या की घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया। लोग हत्यारों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने की आदित्य के परिवार से मुलाकात

इस जानकारी के बाद जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मौजूदा बिहार की सरकार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'वर्तमान सरकार जो बदली है, उसके प्रशासन की मानसिकता नहीं बदली है। हमें अपराध और अपराधियों को पहले मिटाना होगा। कानून का डर पैदा करना होगा। मामले की तेजी से ट्रायल हो और परिवार को 20 लाख मुआवजा मिले।'

साहिल और अरशद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस बीच पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर मामले में दो आरोपी साहिल और अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी की है। पुलिस के अनुसार 10वीं कक्षा के लड़कों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद ये घटना हुई।

पुलिस ने कहा कि किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं आदित्य के परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले सभी छात्र एक विशेष समुदाय से है और हत्या पूरी साजिश रच कर की गई।

आरोपियों ने हत्या से पहले फेसबुक पर लिखा- खेला होई

ये बात भी सामने आई है कि हत्या से एक दिन पहले आरोपियों ने तलवार से केक काटते हुए वीडियो वायरल किया था। साथ ही फेसबुक में स्टेटस में लिखा था- 'जलालपुर में कल खेल होइ।'

बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन आदित्य के स्कूल पहुंचने से पहले ही आरोपी छात्र वहां मौजूद थे। आदित्य के पहुंचते ही छात्रों के इस ग्रुप ने उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान आदित्य ने जान बचाकर भागने की भी कोशिश की पर खुद को नहीं बचा सका। आरोपी छात्रों ने उसे कई बार चाकू मारा और मौके से फरार हो गए।

इसके बाद आदित्य के कुछ साथी उसे तत्काल जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Web Title: Bihar: Chhapra Class 10 student Aditya Tiwari stabbed to death by fellow students in Jalalpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे