सीडीपीओ पर शिकंजा, दस साल की नौकरी में अर्जित किया करोड़ों की संपत्ति, लाखों नकदी बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: November 23, 2021 09:48 PM2021-11-23T21:48:54+5:302021-11-23T21:49:39+5:30

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम ने आज धनरुआ की सीडीपीओ ज्‍योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की है. पटना के आरपीएस मोड स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. 

Bihar CDPO property worth crores earned ten years job lakhs of cash recovered | सीडीपीओ पर शिकंजा, दस साल की नौकरी में अर्जित किया करोड़ों की संपत्ति, लाखों नकदी बरामद

पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति जुटाने वाले अधिकारी निगरानी की रडार पर रहे हैं.

Highlightsज्योति कुमारी को सरकारी सेवा में सेवा करते महज 10 साल हुए हैं.पद पर रहते हुए कितनी काली कमाई की है.निलंबित डीटीओ, आइपीएस अधिकारी, इंजीनियर आदि के ठिकानों पर भी इससे पहले छापेमारी की जा चुकी है.

पटनाः बिहार में भ्रष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित कर धनकुबेर बने अधिकारियों के खिलाफ निगरानी, विशेष निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है.

 

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम ने आज धनरुआ की सीडीपीओ ज्‍योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की है. पटना के आरपीएस मोड स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो ज्योति कुमारी को सरकारी सेवा में सेवा करते महज 10 साल हुए हैं, इसके बावजूद उन्होंने इतनी कम समय में करोड़ों रुपए का फ्लैट पटना के आरपीएस मोड पर खरीदा है और साथ ही चार से साढे़ 4 लाख नकद की भी बरामदगी हुई है.

सीडीपीओ से पास से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इनके खिलाफ 22 नवंबर को विशेष निगरानी इकाई ने कांड संख्या 3/2021यू/ एस13(2) आर/ डब्ल्यू 13(1) ( बी) पीसी एक्ट 1988 का मामला 22 नवंबर को दर्ज किया था. जिसके आलोक में आज ये छापेमारी की गई. एडीजी नैयर हसनैन खान के अनुसार सर्च वारंट स्‍पेशल कोर्ट की ओर से जारी किया गया था. इसी आलोक में रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड स्थित छापेमारी की गई है. 

ज्योति कुमारी के पति पेशे से वकील हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके पास आय का कोई खास स्त्रोत नहीं है, ऐसे में ज्योति कुमारी इस पूरे मामले में फंसती नजर आ रही हैं. छापेमारी के बाद अब सीडीपीओ की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अधिकारियों के मुताबिक आकलन के बाद ही यह स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि उन्‍होंने अपने पद पर रहते हुए कितनी काली कमाई की है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति जुटाने वाले अधिकारी निगरानी की रडार पर रहे हैं. कई अधिकारियों और कर्मियों के घर व अन्य ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी की जा चुकी है. निलंबित डीटीओ, आइपीएस अधिकारी, इंजीनियर आदि के ठिकानों पर भी इससे पहले छापेमारी की जा चुकी है.
 

Web Title: Bihar CDPO property worth crores earned ten years job lakhs of cash recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे