बिहारः रिटायर्ड कमिश्नर और पत्नी की हत्या मामले में केयर टेकर गिरफ्तार, कबूला जुर्म

By एस पी सिन्हा | Published: September 8, 2018 06:53 PM2018-09-08T18:53:27+5:302018-09-08T18:53:27+5:30

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाई प्रोफाइल डबल मर्डर का खुलासा किया।

Bihar: care taker arrested for retired commissioner double murder case | बिहारः रिटायर्ड कमिश्नर और पत्नी की हत्या मामले में केयर टेकर गिरफ्तार, कबूला जुर्म

बिहारः रिटायर्ड कमिश्नर और पत्नी की हत्या मामले में केयर टेकर गिरफ्तार, कबूला जुर्म

पटना, 8 सितंबरःबिहार की राजधानी में पटना में हुए रिटायर्ड कमिश्नर दंपत्ति डबल मर्डर केस का पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रिटायर्ड कमिश्नर दंपत्ति की हत्या करने के आरोप में उनके ही केयर टेकर शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने घटनाकांड का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस कर के किया।

गुरुवार की रात लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी स्वप्ना दास गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि वारदात के पीछे किसी करीबी का हाथ है। बुद्धाकॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा में गुरुवार की रात डबल मर्डर मिस्ट्री में केयरटेकर शोएब ने अपना जुर्म कुबूल लिया है। लेकिन उसने हत्या की जो वजह बताई है वो अजीब है। जिसे जानकर पुलिस भी अचंभित है। 

उसने बताया है कि इमोशनल फीलिंग की वजह से उसने दंपती को मार डाला। केयर टेकर ने बताया कि वो जब वहां गया था तो पति पत्नी के बीच तीज पर्व में पैसे को लेकर झगडा हो रहा था। पत्नी साधना ने पति हरेंद्र को धक्का दिया था। इंजीनियर के गिरने की आवाज सुनकर जब केयरटेकर शोएब मौके पर पहुंचा तो देखा की एचपी सिंह फर्श पर गिरे हैं और उन्हें काफी चोट आई है। उसने देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शोएब ने गुस्से में आकर अपनी मालकिन का गला दबा दिया। शोएब ने रोते हुए बताया कि वो रिटायर्ड कमिश्नर के घर में पिछले 30 साल से काम कर रहा था। 

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहले से ही शक की सूई इंजीनियर दंपती की संपत्ति और उसकी देखभाल करने वाले केयरटेकर शोएब पर जाकर टिकी थी। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि दोनों की मौत कैसे हुई? 

बता दें कि हत्या की जानकारी मिलते ही एसआइटी ने सबसे पहले केयरटेकर शोएब को ही हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उसकी पत्नी गुलशन फिर गीता और उसके पति ड्राइवर पति तेज बहादुर से भी पूछताछ की गई थी। इसके बाद शोएब के बेटे गुलफाम से भी पूछताछ हुई। पहले एसआईटी में शामिल तीनों थानेदारों ने उनसे अलग-अलग पूछताछ की। इसके बाद डीएसपी ने भी पूछताछ की। शोएब अपना बयान बार-बार बदल रहा है। उसकी पत्नी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। 

पुलिस ने इंजीनियर की पहली पत्नी मंगलागौरी के बेटे से भी पूछताछ की है। पुलिस को एफएसएल की जांच में भी ऐसे कई सबूत मिले थे, जिससे साफ हो गया था कि हत्या का कनेक्शन घर से ही है। इस वारदात में अब तक ऐसा कोई क्लू नहीं मिल रहा है। जिससे किसी बाहरी पर पुलिस संदेह करे। फिंगर प्रिंट भी शोएब और दो अन्य की भूमिका की ओर इशारा कर रहे थे। 

पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई थी कि शोएब और मृतक इंजीनियर बात-बात पर गुस्से में आ जाया करते थे। कई बार दोनों के बीच किसी-किसी बात को लेकर बहस भी हो जाती थी। पुलिस इस बिन्दू पर भी पडताल कर रही है कि कहीं शोएब और इंजीनियर के बीच किसी बात को लेकर बहसा-बहसी हुई और गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया। इसी बीच उनकी पत्नी भी आई होगी और उनकी भी हत्या कर दी गई होगी। 

शोएब अपने पूरे परिवार के साथ उसी मकान में नीचे रहता है। वही घर की आमदनी और खर्च का पूरा लेखा-जोखा रखता था। किराये से लेकर साग-सब्जी, तेल मसाला, दवा सहित अन्य चीजों की खरीदारी वही करता था। किरायेदारों से पैसे भी वही वसूलता था। प्रति महीने सवा लाख रुपये किराया वहां रह रहे किरायेदारों से आता है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुरूआती इंकार के बाद केयर टेकर शोएब ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उसने ही इस घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में शोएब को जेल भेजा जायेगा लेकिन मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।

Web Title: Bihar: care taker arrested for retired commissioner double murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे