बोधगयाः मंदिर से शिवलिंग की चोरी, हिरासत में विदेशी महिला, हाथ पर कई जगह कटे के निशान से गहराया शक

By एस पी सिन्हा | Published: June 3, 2021 08:07 PM2021-06-03T20:07:59+5:302021-06-03T20:09:34+5:30

बिहार के बोधगया थाना से महज तीन मीटर की दूरी पर पच्छट्टी स्थित देवी मंदिर परिसर के शिवालय से सुबह अचानक शिवलिंग की चोरी हो गई. शिवलिंग काले पत्थर का है और कीमती है.

bihar bodhgaya shivling theft temple foreign woman under custody doubt deepened marks cuts hand | बोधगयाः मंदिर से शिवलिंग की चोरी, हिरासत में विदेशी महिला, हाथ पर कई जगह कटे के निशान से गहराया शक

महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. (file photo)

Highlightsपूजा करने मुहल्ले के लोग पहुंचे तो शिवलिंग गायब था. अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व एएसआई दिनेश मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. विदेशी महिला का पिछले कुछ दिनों से देवी मंदिर परिसर आना-जाना लगा था.

पटनाः बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के देवी स्थान मंदिर में लगे शिवलिंग को एक चाइनीज महिला के द्वारा उखाडे़ जाने का मामला सामने आया है.

 

 

दरअसल, बोधगया थाना से महज तीन मीटर की दूरी पर पच्छट्टी स्थित देवी मंदिर परिसर के शिवालय से सुबह अचानक शिवलिंग की चोरी हो गई. शिवलिंग काले पत्थर का है और कीमती है. जब वहां पूजा करने मुहल्ले के लोग पहुंचे तो शिवलिंग गायब था. इसके बाद बात मुहल्ले में फैल गई. पुलिस को सूचना दी गई.

उधर, शिवलिंग चोरी की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व एएसआई दिनेश मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि पच्छट्टी में किराये पर रहने वाली एक विदेशी महिला का पिछले कुछ दिनों से देवी मंदिर परिसर आना-जाना लगा था.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइनीज महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बोधगया के थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले भी यह महिला अमवा के स्तिथ एक मंदिर में शिवलिंग उखाडते हुए पकडी गई थी. उस समय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया था.

लेकिन उसने फिर पचहट्टी मोहल्ले में स्थित एक शिवलिंग को उखाड़ दिया. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि चाइनीज महिला महिला से पूछताछ की जा रही है कि शिवलिंग कहां रखी है. उन्होंने यह भी बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चाइनीज महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बोधगया के विभिन्न होटलों में रहती है. 

लोगों ने बताया है कि सुबह में भी वह महिला वहां आई थी. लोगों ने शिवलिंग चोरी का शक उसी विदेशी महिला पर जताया है. मंदिर की महिला पुजारी ने मामले की लिखित शिकायत थाने में दी है. इसके आधार पर पुलिस ने विदेशी महिला के कमरे की तलाशी ली. हालांकि उसके कमरे से शिवलिंग तो नहीं मिला.

लेकिन विदेशी महिला के हाथ में कई जगह पर कटे का निशान है. वहीं, इस संबंध में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया की इस तरह के मामला प्रकाश में आया है. एक महिला है जिसके द्वारा एक मंदिर के शिवलिंग को उखाड़ने का मामला है. महिला से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: bihar bodhgaya shivling theft temple foreign woman under custody doubt deepened marks cuts hand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे