बिहारः महिला से बर्बरता, भीड़ का साथ देने के आरोप में SHO समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By जनार्दन पाण्डेय | Published: August 21, 2018 08:48 AM2018-08-21T08:48:46+5:302018-08-27T21:37:57+5:30

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में एक महिला की बर्बरता से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

Bihar: Bihiya 8 police personnel, including SHO suspended being involved in the murder | बिहारः महिला से बर्बरता, भीड़ का साथ देने के आरोप में SHO समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

तस्वीर साभारः एएनआई ट्विटर

पटना, 21 अगस्तः बिहार के बिहिया पुलिस स्टेशन के एसएचओ समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पर भोजपुर के बिहिया में मिले एक मृत व्‍यक्ति की हत्या के बाद हुई महिला की पिटाई व उसके बाद निर्वस्त्र कर के सड़क पर घुमाने के दौरान भीड़ का साथ देने का आरोप है।यहां महिला को भीड़ ने निर्वस्‍त्र करा के पीटा गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस के आलाअधिकारियों ने आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

एएनआई ने घटनास्‍थल की तस्वीरें जारी करते हुए पुलिसकर्मियों के निलंबन की सूचना जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के बिहिया में भीड़ ने एक महिला को निर्वस्त्र कराने के बाद उससे परेड कराई और बाद में उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। यह घटना बीच में बाजार में घटी।


इससे पहले बिहिया रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह एक एक युवक की लाश मिली थी। इसके बाद उसके परिजनों ने एक डांसर महिला पर युवक की हत्या का अरोप लगाते हुए उसकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी थी। इसके बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। और भीड़ ने महिला की बर्बरता से पिटाई की। कुछ स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला का घर भी जला दिया गया।

इस घटना की जानकारी पर कल बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए एक ट्वीट किया- माननीय मुख्यमंत्री जी, ये क्या हो रहा है मेरे बिहार में? आज एक महिला को नंगा कर सड़क पर दौड़ा कर पीटा गया है। कहां दुबके हुए है ख़ुलासा मियाँ @SushilModi जी? आपने बिहार को महाजंगलराज और राक्षस राज में तब्दील कर दिया है। आपको सबकुछ मंगलमय दिख रहा है क्या?

इसके बाद हुई कार्रवाई में आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है पुलिस ने मामले में भीड़ का साथ दिया।

English summary :
Bihar: Eight police personnel, including SHO Bihiya, have been suspended in connection with the incident where a man was found dead in Bhojpur's Bihiya and a woman was allegedly stripped and thrashed on suspicion of being involved in the murder.


Web Title: Bihar: Bihiya 8 police personnel, including SHO suspended being involved in the murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार