बेगूसराय के यूको बैंक में दिनदहाड़े डाका, साढे़ छह लाख लूटे, सहरसा में दुकानदार को गोली मारकर सात लाख लेकर भागे

By एस पी सिन्हा | Published: March 2, 2021 04:38 PM2021-03-02T16:38:30+5:302021-03-02T19:52:14+5:30

बिहार के बेगूसराय और सहरसा जिलों में दिनदहाड़े 13.50 रुपये की लूट की सूचना है। कैशियर को घायल कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

bihar begusarai six and a half lakhs looted uco bank shot dead shopkeeper seven lakhs Saharsa | बेगूसराय के यूको बैंक में दिनदहाड़े डाका, साढे़ छह लाख लूटे, सहरसा में दुकानदार को गोली मारकर सात लाख लेकर भागे

पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस इलाके से जुड़े कई रास्‍तों पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है।सूचना पर ओपी क्षेत्र के बसौना मोर पर चेरिया बरियारपुर के तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही है।

पटनाः बिहार में अपराधियों के मन में पुलिस और प्रशासन का डर समाप्त हो गया है। यही वजह है वे अब दिनदहाडे़ बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं।

सूबे में दो अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने दिनदहाडे़ करीब साढ़े 13 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पहली घटना बेगूसराय जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित आकोपुर चेरिया स्थित यूको बैंक में घटी है। यहां अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाडे़ करीब साढे़ छह लाख रुपये लूट लिए।

इस घटना के बाद बैंक के अंदर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बैंक लूट की सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस दौडे़-दौडे़ बैंक शाखा में पहुंचे। एसपी अवकाश कुमार और एसडीपीओ भी बैंक शाखा में पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधी दिन के लगभग 12 बजे बैंक के अंदर घुस गये और बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद अपराधियों के द्वारा साढे़ छह लाख रुपये लूट लिया गया। इसके बाद बाइक पर बैठकर चंपत हो गए। बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस इलाके से जुडे़ कई रास्‍तों पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बताया जाता है कि बैंक लूटने आए बदमाशों ने बैंक के कैशियर निशांत कुमार को पिस्टल के बट से जख्मी कर दिया है। इससे बैंकर्स और गांव में लोगों में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि तीन अपराधी बैंक के मुख्य द्वार पर बैठकर सभी ग्राहकों को अंदर प्रवेश करने से रोक रहे थे।

बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साढे़ छह लाख रुपये दो बोरी में भरकर अपराधी ले भागे। इस संबंध में बैंक के डीजीएम रमेश दुबे ने बताया कि कैश का मिलान किया जा रहा है। अभी तक साढे़ छह लाख रुपये का पता चला है। बैंक में रखे हुए कैश की लूट हुई है। इस दौरान कैशियर निशांत कुमार के सिर पर अपराधियों ने पिस्तौल से प्रहार कर दिया।

इससे वह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के लिए तीन बाइकों पर सवार होकर छह अपराधी आए थे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। उधर, दूसरी घटना सहरसा जिले में घटी है, जहां हथियारबंद बाइक सवार अपराधियो ने दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए हैं।

घटना शहर के व्यस्तम मीरा टॉकिज रोड पर घटी है, गोली लगने से घायल स्टाफ को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Web Title: bihar begusarai six and a half lakhs looted uco bank shot dead shopkeeper seven lakhs Saharsa

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे