बिहार-बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ी, एके-47 बरामदगी मामले में कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

By एस पी सिन्हा | Published: September 25, 2019 07:25 PM2019-09-25T19:25:41+5:302019-09-25T19:27:44+5:30

हथियार बरामदगी के बाद गिरफ्तारी के डर से अनंत सिंह फरार चल रहे थे और उसके बाद उन्होंने दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें पटना लाया गया था. अनंत सिंह खुद और उनकी पत्नी नीलम देवी ने भी इस मामले में अपने पति को पूरी तरह से निर्दोष बताया है

Bihar-Bahubali MLA's troubles increased, court refuses to grant bail in AK-47 seizures case | बिहार-बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ी, एके-47 बरामदगी मामले में कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

बिहार-बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ी, एके-47 बरामदगी मामले में कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

Highlightsअनंत सिंह को एके-47 बरामदगी मामले में कोर्ट से झटका लगा है.बाढ़ कोर्ट के एसीजेएम कुमार माधवेंद्र ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है

बिहार की राजधानी पटना स्थित बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एके-47 बरामदगी मामले में कोर्ट से झटका लगा है. उनकी मुश्किलें फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रहीं. बाढ़ कोर्ट के एसीजेएम कुमार माधवेंद्र ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. अनंत सिंह की तरफ से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ कोर्ट के एसीजीएम फर्स्ट ने अनंत सिंह के घर से एके 47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी मामले में उनके वकीलों, रजनीश कुमार और मधुसुदन सिंह ने कोर्ट में जमानत याचिका मामले जिरह की, जिसमें बताया गया कि जहां से एके-47 हथियार बरामद किया है, वह विधायक अनंत सिंह का पुश्तैनी मकान है और इस मकान से सटे ही उनके विरोधी विवेका पहलवान का भी मकान है. उनके घर में हथियार रखवाना विरोधियों की साजिश हो सकती है. लेकिन कोर्ट ने अनंत सिंह के वकीलों की इन दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया और अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी. बताया जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब अनंत सिंह के वकील सेशन कोर्ट जा सकते हैं. 

यहां उल्लेखनीय है कि हथियार बरामदगी के बाद गिरफ्तारी के डर से अनंत सिंह फरार चल रहे थे और उसके बाद उन्होंने दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें पटना लाया गया था. अनंत सिंह खुद और उनकी पत्नी नीलम देवी ने भी इस मामले में अपने पति को पूरी तरह से निर्दोष बताया है. उनके मुताबिक ये विरोधियों की साजिश है, जिसके तहत सत्ता में शामिल कुछ लोगों ने अनंत सिंह को फंसाया है. अभी हाल ही में इस केस में न्याय की गुहार को लेकर अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी और अपने पति की जान को खतरा बताया था. ये दोनों इसे जदयू सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह और बाढ की पुलिस अधिकारी लिपि सिंह की साजिश बता रहे हैं.

Web Title: Bihar-Bahubali MLA's troubles increased, court refuses to grant bail in AK-47 seizures case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे