Bihar assembly elections 2020: ठगों की बल्ले-बल्ले, ठग लिए नेता जी से 17 लाख रुपए, मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: October 12, 2020 07:49 PM2020-10-12T19:49:52+5:302020-10-12T19:49:52+5:30

बिहार विधानसभा चुनाव में कई दलों के नेताओं के द्वारा खुलेआम टिकट बेचने के भी आरोप लग रहे हैं. एक करोड़ में तो किसी पर दो- दो करोड़ में विधानसभा का टिकट बेचने का आरोप लग रहा है.

Bihar assembly elections 2020 patna Bat thugs 17 lakh rupees leader case registered three arrested | Bihar assembly elections 2020: ठगों की बल्ले-बल्ले, ठग लिए नेता जी से 17 लाख रुपए, मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

अमृतसर के इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Highlights बिहार के एक नेता से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपए ठग लिए जाने का मामला दर्ज हुआ है.टिकट दिला देने के नाम पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को छल रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. ठगों ने बिहार के मुकेश सिंह से कहा कि वे राहुल गांधी के स्टॉफ हैं. टिकट पाने की लालच में शख्स ने पैसा भी डाल दिया.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ठग भी सक्रिय हो गए है. वह अलग-अलग पार्टियों के टिकट दिलाने के नाम पर ठगी क रहे हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव में कई दलों के नेताओं के द्वारा खुलेआम टिकट बेचने के भी आरोप लग रहे हैं.

किसी पर एक करोड़ में तो किसी पर दो- दो करोड़ में विधानसभा का टिकट बेचने का आरोप लग रहा है. सबसे खासबात यह है कि जिस टिकट की उच्ची कीमत उम्मीदवार चूका रहे हैं, उसके कन्फर्म होने की कोई गारंटी नहीं है. दलों द्वारा टिकट बिक्री किए जाने का फायदा ठग भी उठा रहे हैं. वह टिकट दिला देने के नाम पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को छल रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बिहार के एक नेता से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपए ठग लिए जाने का मामला दर्ज हुआ है.

विधानसभा चुनाव में सीट दिलाने के नाम पर अमृतसर में तीन युवकों ने बिहार के एक नेता से 17 लाख रुपए की ठगी कर ली. ठगों ने बिहार के मुकेश सिंह से कहा कि वे राहुल गांधी के स्टॉफ हैं. टिकट पाने की लालच में शख्स ने पैसा भी डाल दिया. आरोपियों ने बिहार के मुकेश सिंह नामक शख्स से अपने आप को राहुल गांधी का ऑफिस स्टाफ बताकर झांसा दे दिया. इन ठगों के झांसे में नेताजी आ गए और उनके खाते में पैसे डाल दिए. अमृतसर के इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर की शिकायत पर जांच की गई, इसमें गौरव कुमार रविंदर शर्मा और हरजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. अभीतक की जांच पडताल के अनुसार डैम गंज छोटा हरिपुरा के गौरव ने फ्रेंड्स कॉलोनी के शर्मा और तिलक नगर के विक्की के साथ मिलकर गैंग बनाया था. गौरव ने बरबीघा सीट से टिकट दिलाने के नाम पर बिहार के मुकेश सिंह को फोन करके 17 लाख रुपए अकाउंट में डलवा लिए. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी गौरव ने बिहार में ही करीब दो करोड़ की एक और ठगी की थी, जिसका मामला जयपुर में दर्ज हुआ था. इसी तरह सदर थाना में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 patna Bat thugs 17 lakh rupees leader case registered three arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे