बिहार: पुलिस और अनंत सिंह के बीच जारी लुकाछिपी का खेल, बाहुबली विधायक के खिलाफ खुला डोजियर

By एस पी सिन्हा | Published: August 20, 2019 08:22 PM2019-08-20T20:22:50+5:302019-08-20T20:46:35+5:30

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की लगभग एक दर्जन टीमें अनंत की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर रेड कर रही है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Bihar: Anant Singh is still Absconding, Police open dossier against Bahubali MLA | बिहार: पुलिस और अनंत सिंह के बीच जारी लुकाछिपी का खेल, बाहुबली विधायक के खिलाफ खुला डोजियर

बाहुबली विधायक अनंत सिंह। (फाइल फोटो)

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. अनंत सिंह के साथ-साथ उनके समर्थक भी पटना पुलिस के निशाने पर है. पुलिस अपनी कार्रवाई में एक के बाद एक कर के अनंत के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अनंत की गिरफ्तारी का दबाव किस कदर है इसकी बानगी देखने को बखूबी मिल रही है.

फरारी के दौरान अनंत सिंह ने एक के बाद एक कर के दो वीडियो रिलीज होते ही पुलिस की सरगर्मी और बढ़ गई है. अनंत की तलाश के लिए पटना पुलिस की 10 अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक, फरार विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जल्द ही लुक आउट नोटिस जारी हो जाएगा. इस बाबत गृह मंत्रालय को नोटिस भेजा गया है.

पटना पुलिस का प्रस्ताव आने के बाद सीआईडी ने सोमवार की देर शाम गृह मंत्रालय को लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए अनुरोध पत्र भेज दिया है. ऐसा माना जा रहा है जल्द ही अनंत सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो जाएगा. लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद अनंत सिंह को लेकर तमाम हवाई अड्डों को अलर्ट कर दिया जाएगा. इससे पहले इसी केस में अनंत सिंह, लल्लू मुखिया और भूषण के खिलाफ बाढ थाने में डोजियर खुला है. इस डोजियर में अनंत सिंह, लल्‍लू मुखिया और भूषण की रोज़ की गतिविधियों को लिखा जाएगा. 

बताया जाता है कि अनंत सिंह के खिलाफ बिहार और झारखंड में चार दर्जन से भी अधिक केस दर्ज हैं. कई मामलों में अनंत सिंह जमानत पर हैं. अनंत सिंह के आपराधिक इतिहास में यह पहला मौका है, जब बाहुबली विधायक के खिलाफ डोजियर खोला गया है. कहा जा रहा है कि डोजियर से अनंत सिंह की जमानत तक रद्द हो सकती है. डोजियर के बाद अनंत सिंह पर सीसीए लगाने का भी है विकल्प है. अनंत सिंह के खिलाफ ये डोजियर सोमवार की रात खुला है. 

यहां बता दें कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की लगभग एक दर्जन टीमें अनंत की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर रेड कर रही है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस की ये टीमें अनंत सिंह की टोह में हाईवे से लेकर बाईपास तक पर निगाहें रख रही है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

अनंत की गिरफ्तारी के लिए उनके रिश्तेदारों और समर्थकों को घर पर भी दबिश दी जा रही है. सोमवार की रात पुलिस की कई टीमें अनंत की तलाश में खाक छानती रही. अनन्त सिंह की गिरफ्तारी के लिये पटना में कोतवाली थाना के बन्दर बागीचा में छापेमारी की गई. बाढ पुलिस के साथ विशेष टीम ने ये छापेमारी की लेकिन विधायक का कोई सुराग नहीं मिल सका. छापेमारी के लिए पुलिस की टीम रात के करीब एक बजे पहुंची थी. पुलिस की छापेमारी से अनन्त समर्थको में हड़कंप मच गया.

हालांकि, पटना पुलिस की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है और इसकी जानकारी स्थानीय थाने तक को नहीं दी जा रही है. दरअसल अनंत सिंह की फरारी को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. छापेमारी के लिए पुलिस की टीम सादे लिबास में जा रही है. उल्लेखनीय है कि लदमा स्थित पुश्तैनी मकान से एके-47 रायफल और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद से अनंत सिंह लगातार फरार चल रहे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात से ही छापेमारी जारी रखा है. 

पुलिस ने अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले लल्लू मुखिया के यहां भी दबिश दी थी. लल्लू मुखिया को अनंत सिंक का सबसे खास सहयोगी माना जाता है. अनंत सिंह की पत्नी के चुनाव में जीत के लिए भी लल्लू मुखिया ने काफी मदद की थी. उसके खिलाफ पटना के कई थानों में केस है और कई संगीन आरोप हैं. पंडारक थाने से जुड़े मामले में लल्लू मुखिया अभी तक फरार है. उसके खिलाफ एनटीपीसी थाने में भी मामला दर्ज है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार भी लगाया है.

Web Title: Bihar: Anant Singh is still Absconding, Police open dossier against Bahubali MLA

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे