बिहार: अगवाकर लाई गई युवती को नशे की दवाई देकर कराया जाता था देह-व्यापार, पुलिस को सुनाई आपबीती

By एस पी सिन्हा | Published: July 27, 2019 04:40 PM2019-07-27T16:40:48+5:302019-07-27T16:40:48+5:30

वहीं, इस आपबीती सुनने के बाद पुलिस जब भागलपुर शहर के ज्योति विहार कॉलोनी स्थित देह व्यापार करने वाले रैकेट के अड्डे पर पहुंची तो इसके पहले ही संचालक भाग चुका था. युवती ने एसएसपी आशीष भारती से मिलकर सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी दी है. 

Bihar: A young woman brought by the abatement was given drug addiction, body-trade, police told | बिहार: अगवाकर लाई गई युवती को नशे की दवाई देकर कराया जाता था देह-व्यापार, पुलिस को सुनाई आपबीती

बिहार: अगवाकर लाई गई युवती को नशे की दवाई देकर कराया जाता था देह-व्यापार, पुलिस को सुनाई आपबीती

Highlightsयुवती के पिता दिल्ली में काम करते हैं. युवती के लापता पर पिता घर से आकर बेटी की खोजबीन की.थाने को सूचना दी गई, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

बिहार के भागलपुर में अगवाकर लाई गई युवती को नशे की दवाई देकर उससे देह-व्यापार कराया जाता था. यही नहीं विरोध करने पर मारपीट कर नशे की सुई दे दी जाती थी. यह व्यथा देह व्यापार के दलदल में फंसी पूर्णिया की एक युवती किसी तरह भागकर थानेदार को बताया है. युवती के बयान के बाद सक्रिये हुई पुलिस ने धंधे में शामिल लोगों की तलास में जुट गई है.

भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाने में उसके द्वारा आपबीती सुनाये जाने से रोंगटे खडे हो गये. वहीं, इस आपबीती सुनने के बाद पुलिस जब भागलपुर शहर के ज्योति विहार कॉलोनी स्थित देह व्यापार करने वाले रैकेट के अड्डे पर पहुंची तो इसके पहले ही संचालक भाग चुका था. युवती ने एसएसपी आशीष भारती से मिलकर सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी दी है. 

एसएसपी ने इस संबंध में पूर्णिया एसपी से बात की. जीरोमाइल थानेदार को आवेदन भवानीपुर थाने को भेजने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के डहुआ इलाके की युवती ने कहा कि डेढ साल पहले इलाके के चंदेश्वरी मंडल का पुत्र टिंकू मंडल और मधेपुरा जिले के बिहारीगंज इलाके के मनोहर मंडल का पुत्र मिथिलेश मंडल ने अपहरण कर लिया था. 

इसके बाद भागलपुर के बरारी थाने के गंगा किनारे एक मकान में लाकर रखा. वहां पर दोनों ने नशे की दवाई देकर दुष्कर्म किया. उसके बाद ग्राहकों को बुलाकर देह-व्यापार कराने लगा. विरोध करने पर मारपीट करता था और नशे की सुई दे दी जाती थी. देह- व्यापार के धंधे में मिथिलेश की पत्नी गुड़िया कुमारी भी शामिल है. युवती ने एसएसपी को यह भी बताया है कि गांव की तीन अन्य लड़कियों का भी अपहरण कर देह व्यपार कराया जा रहा है. दस लड़कियों को बरारी, जीरोमाइल और ज्योति विहार कॉलोनी में रखकर देह व्यापार कराया जा रहा है. लड़कियों को कमरे में बंद रखा जाता है. बाहर नहींं निकलने दिया जाता है.
 
युवती ने कहा है कि दो दिन पहले प्रमोद नामक एक ग्राहक आया था. इस धंधे से परेशान होकर भागना चाहती थी, लेकिन भाग नहीं पाती थी. ग्राहक प्रमोद के सहारे भागकर थाने पर पहुंची. जीरोमाइल थाने के थाना प्रभारी राजरतन ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. 

युवती के पिता दिल्ली में काम करते हैं. युवती के लापता पर पिता घर से आकर बेटी की खोजबीन की. थाने को सूचना दी गई, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. युवती के परिवार वालों ने कहा कि गांव में गरीबी के कारण पुरुष राज्य से बाहर मजदूरी करते हैं. घर में महिलाएं और बच्चे रहते हैं. देह व्यापार कराने वाले रैकेट गरीब परिवार की लड़कियों का अपहरण कराते हैं. इस खबर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Web Title: Bihar: A young woman brought by the abatement was given drug addiction, body-trade, police told

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे