बिहार: 7 साल के बच्चे को ड्राइवर ने ट्रैक्टर से जोता, खेतों में टुकड़ों में मिली लाश

By एस पी सिन्हा | Published: December 6, 2018 06:24 PM2018-12-06T18:24:18+5:302018-12-06T18:24:18+5:30

बताया जा रहा है कि सुबह में बच्चा ट्रैक्टर चालक मुकेश के साथ खेत पर गया था जहां से वह वापस नहीं लौटा। जब दोपहर तक बच्चा घर नहीं आया तो उसके अभिभावकों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान नदी के किनारे उसका कटा हुआ हाथ मिला।

Bihar: A 7-year-old child was born from a tractor, a corpse found in the fields | बिहार: 7 साल के बच्चे को ड्राइवर ने ट्रैक्टर से जोता, खेतों में टुकड़ों में मिली लाश

बिहार: 7 साल के बच्चे को ड्राइवर ने ट्रैक्टर से जोता, खेतों में टुकड़ों में मिली लाश

बिहार के सारण(छपरा) जिले के जिले के फरीदनपुर गांव से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां निर्ममता की सीमा पार करते हुए न केवल एक बच्चे की हत्या कर दी गई बल्कि उसके शव को खेत में जोत डाला। हत्या के बाद ट्रैक्टर चालक ने 7 वर्षीय मासूम के शव को खेत में डालकर कर जोत डाला। जिससे बच्चे के शव के 100 से अधिक टुकडे हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय गोलू सुबह से लापता था। शाम में जब परिजन गोलू को खोजने निकले तो खेत में उसके शव के टुकडे एक-एक करके मिलने लगे। इस घटना के बाद परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को पकडा जिसने उस खेत की जुताई की थी।

बताया जा रहा है कि सुबह में बच्चा ट्रैक्टर चालक मुकेश के साथ खेत पर गया था जहां से वह वापस नहीं लौटा। जब दोपहर तक बच्चा घर नहीं आया तो उसके अभिभावकों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान नदी के किनारे उसका कटा हुआ हाथ मिला। 

फिर जब खेत में देखा गया तो बच्चे के शव के कई टुकडे पाये गए। खेत मे बच्चे का कान, अंगुली, कलेजा सहित लगभग 100 टुकडे पाये गए, जिसे देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया। फिर ग्रामीणों ने बात को छिपाते हुए चालक को बुलाया और पूछा कि बच्चा कहां है? चालक फरीदपुरा गांव का ही मुकेश राय बताया जाता है। चालक ने बताया कि बच्चे को खेत के पास शौच करने के लिए उतार दिया था।

इसके बाद जब चालक ने बच्चे के शव का टुकडा देखा तो मौन रह गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की पूछताछ कर रही है। बच्चे की लाश मिली तो परिजनों घटना के आरोपी चालक की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मुकेश राय को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस चालक से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने इस मामले में हत्या का शक जाहिर करते हुए तरैया थाने में केस दर्ज करा दिया है। घटना के दूसरे दिन जब आज सुबह मृत बच्चे के परिजनों को लोगों ने समझाया तो समझाने पर इस मामले यूडी केस के तौर पर दर्ज कर लिया गया।

Web Title: Bihar: A 7-year-old child was born from a tractor, a corpse found in the fields

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे