बिहार: आठ मिनी गन फैक्ट्रियों का पर्दाफाश, भारी मात्रा में असलहा-कारतूस बरामद, पुलिस ने आरोपियों को भी दबोचा

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2019 06:15 PM2019-08-14T18:15:35+5:302019-08-14T18:15:35+5:30

बिहार में मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मिनी गन की आठ फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम और दर्जनों जिन्दा कारतूस से साथ-साथ सात हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया है.

Bihar: 8 mini gun factories busted and weapons bullets recovered, smugglers nabbed by police | बिहार: आठ मिनी गन फैक्ट्रियों का पर्दाफाश, भारी मात्रा में असलहा-कारतूस बरामद, पुलिस ने आरोपियों को भी दबोचा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार में मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मिनी गन की आठ फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम और दर्जनों जिन्दा कारतूस से साथ-साथ सात हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार निर्माता पुलिस से बचने के लिए पहाड़ पर अवैध हथियार का निर्माण करते थे. 

मुंगेर के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी सदर हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम द्वारा नया रामनगर क्षेत्र के काली पहाड़ सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में छापेमारी की गई.

इस दौरान 8 मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया. पुलिस ने रेड के दौरान 8 बेस मशीन, 4 अर्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन सहित दर्जनों गोलियां एवं हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किया.

छापेमारी अभियान में कासिम बाजार जमालपुर थाना सफियाबाद ओपी, रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस शामिल थी। इस क्रम में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें से मौके पर से गिरफ्तार अपराधी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के तथा एक जमालपुर थाना क्षेत्र का है.

जमालपुर थाना क्षेत्र का प्रभाकर कुमार पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. जबकि सुशील कुमार बलराम कुमार पिंटू कुमार साह सभी क्षेत्र के कासिम बजार थाना क्षेत्र के मकससपुर का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ नया रामनगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान जारी है. उन्होंने कहा की गिरफ्तार सभी पहाड़ के जंगलों में अवैध हथियार के निर्माण के साथ सप्लाई भी करते थे.

Web Title: Bihar: 8 mini gun factories busted and weapons bullets recovered, smugglers nabbed by police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे