बिहार: पटना में नौकरी का झांसा देकर दो बच्चे की मां के साथ आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2020 03:22 PM2020-08-14T15:22:42+5:302020-08-14T15:22:42+5:30

पीड़ित महिला ने थाने में एक निजी इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट कौशल कुमार सिंह और विजय कुमार के खिलाफ गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Bihar: 2 people, including mother of 3 children, committed the shameful incident by pretending to be a job in Patna, police arrested | बिहार: पटना में नौकरी का झांसा देकर दो बच्चे की मां के साथ आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsमहिला दोनों बच्चों को लेकर कंकड़बाग के सैदपुर कॉलोनी में रहती है. पति की मौत के बाद वह शहर के एक प्राइवेट कंपनी में रहकर नौकरी करती है.लॉकडाउन के दौरान महिला का नौकरी छूट जाने के कारण वह परेशान रहने लगी थी.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नौकरी का झांसा देकर एक विधवा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पटना के कंकड़बाग थाना के दुसाधी पकड़ी के पास सैदपुर कॉलोनी में 30 साल की विधवा और तीन बच्चों की मां को नौकरी लगाने का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है. 

पीड़ित महिला ने थाने में एक निजी इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट कौशल कुमार सिंह और विजय कुमार के खिलाफ गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दोनों आरोपित नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले हैं, महिला ने आरोपितों की पहचान के लिए उनकी हुलिया बताया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, महिला की शादी शादी करीब 10 साल पहले हुआ था, लेकिन बीमारी के चलते तीन साल पहले उसके पति का निधन हो गया. शादी के बाद दो बच्चों की मां बन गई. महिला दोनों बच्चों को लेकर कंकड़बाग के सैदपुर कॉलोनी में रहती है.

पति की मौत के बाद वह शहर के एक प्राइवेट कंपनी में रहकर नौकरी करती है. लॉकडाउन के दौरान महिला का नौकरी छूट जाने के कारण वह परेशान रहने लगी. अप्रैल महीने में ही महिला की मुलाकात कंकड़बाग में किराये के मकान में रहने वाले कौशल व सुजीत से हुई. दोनों एक कंपनी में बीमा एजेंट का काम करते हैं. 

खुद की कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर सुजीत ने अपने घर डॉक्यूमेंट लेकर आने को कहा, महिला जैसे आरोपितों के घर पहुंची, दोनों ने दरवाजा बंद कर लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. आज पीडिता का 164 का बयान दर्ज कराया गया और मेडिकल जांच हुई.

महिला ने बताया लॉकडाउन में काम छूट गया था. वह सोची कुछ काम मिल जाएगा तो घर खर्च चल जाएगा. इसी दरम्यान दोनों एजेंट से जान पहचान हुई. दोनों झांसा देते थे कि एजेंट बन जाओ, अच्छी कमाई होगी. हर दिन मैसेज करके एजेंट बनने के फायदे बताता था. 

बीते बुधवार को दोनों एजेंट ने एक घर में बुलाया और बातें करते-करते गेट बंद कर दिया. फिर एक-एक करके दुष्कर्म किया और धमकी देकर वहां से फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि और कितनी औरतों को इन अपराधियों ने अपने जाल में फांसा है और यौन शोषण किया है. 

सूत्रों के अनुसार पकड़े गए अपराधी नौकरी का झांसा देकर महिलाओं और लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनका यौनशोषण करते हैं. कई पीडित लडकियां-महिलायें इज्जत के डर से चुपर रह जाती हैं. लेकिन इसबार उनका भंडा फूट गया है. पुलिस अब जांच में जुट गई है.
 

Web Title: Bihar: 2 people, including mother of 3 children, committed the shameful incident by pretending to be a job in Patna, police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे