जहर खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, कर्ज से परेशान, सबसे पहले ‘कोल्ड ड्रिंक’ में कुत्ते को जहर देकर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2021 01:23 PM2021-11-29T13:23:01+5:302021-11-29T13:24:43+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्ज से परेशान संजीव जोशी (47), उसकी मां नंदिनी (67), पत्नी अर्चना (45), बेटियां ग्रिशमा (21) और पूर्वी (16) ने बृहस्पतिवार रात कथित तौर पर ‘कोल्ड ड्रिंक’ में जहर डालकर पी लिया था।

Bhopal Five members same family died poison troubled debt drank poison 'cold drink' dog | जहर खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, कर्ज से परेशान, सबसे पहले ‘कोल्ड ड्रिंक’ में कुत्ते को जहर देकर मारा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कहा था कि जोशी ने सात से आठ लोगों से कर्ज लिया था।

Highlights परिवार ने अपने रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप पर घटना की जानकारी भी दी थी।पहले अपने कुत्ते को जहर दिया था, जिससे कुत्ता मर गया था। अर्चना जोशी की सोमवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

भोपालः भोपाल के पिपलानी इलाके में कथित तौर पर जहर खाने वाले परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई है। पिछले तीन दिनों में इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्ज से परेशान संजीव जोशी (47), उसकी मां नंदिनी (67), पत्नी अर्चना (45), बेटियां ग्रिशमा (21) और पूर्वी (16) ने बृहस्पतिवार रात कथित तौर पर ‘कोल्ड ड्रिंक’ में जहर डालकर पी लिया था। पेशे से मिस्त्री (मैकेनिक) जोशी और उसके परिवार ने अपने रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप पर घटना की जानकारी भी दी थी।

जोशी ने जहर का प्रभाव जांचने के लिए पहले अपने कुत्ते को जहर दिया था, जिससे कुत्ता मर गया था। पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने कहा, ‘‘नंदिनी और पूर्वी की शुक्रवार, ग्रिशमा की शनिवार सुबह, संजीव जोशी की शनिवार देर रात और अर्चना जोशी की सोमवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। ’’

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कहा था कि जोशी ने सात से आठ लोगों से कर्ज लिया था। नायर ने बताया कि पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार रात कुछ लोग दहियावां में दावत खाने के बाद अपने गांव बुदौना जाने के लिए लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर शिव गंगा ढाबा के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राम सरन पाल (65), लल्लू पाल (45), समय लाल पाल (35), अर्जुन पाल (14) और राम चंदर पाल (60) के तौर पर की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Bhopal Five members same family died poison troubled debt drank poison 'cold drink' dog

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे