Bhojpur: खंभे से बांध कर प्रेमी की पिटाई?, तब तक मारा जब..., दिवाली की रात प्रेमिका से मिलकर हैप्पी दिवाली बोलने गया

By एस पी सिन्हा | Published: November 1, 2024 03:21 PM2024-11-01T15:21:46+5:302024-11-01T15:22:42+5:30

Bhojpur: हत्या की सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष पीके भास्कर ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

Bhojpur beat murder 16 years old Beating up lover tying him pillar? On Diwali night gone meet his girlfriend wish her Happy Diwali | Bhojpur: खंभे से बांध कर प्रेमी की पिटाई?, तब तक मारा जब..., दिवाली की रात प्रेमिका से मिलकर हैप्पी दिवाली बोलने गया

सांकेतिक फोटो

Highlightsकिशोर को सबने मिलकर पकड़ लिया और चोर बताकर पिटाई करना शुरू कर दिया।भीड़ में शामिल लोगों ने ही उसे एक बिजली के पोल से बांध दिया और बुरी तरह से पिटाई करने लगे। मृतक किशोर तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी मनोज बारी का 16 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार था।

Bhojpur:बिहार में भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, दिवाली की रात अपनी प्रेमिका से मिलकर हैप्पी दिवाली बोलने गया एक प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका के गांव के लोगों ने उसे खंभे से बांध कर ऐसी पिटाई की, जिससे वहीं उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे की छानबीन की जा रही है। प्रेमी की उम्र 16 साल बताई जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही कांड के शेष आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बताया जा रहा है कि आरोपी किशोर दिवाली की रात अपनी प्रेमिका से मिलकर हैप्पी दिवाली बोलने गया था, लेकिन परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई। किशोर को सबने मिलकर पकड़ लिया और चोर बताकर पिटाई करना शुरू कर दिया।

भीड़ में शामिल लोगों ने ही उसे एक बिजली के पोल से बांध दिया और बुरी तरह से पिटाई करने लगे। मारपीट से किशोर की मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष पीके भास्कर ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक किशोर तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी मनोज बारी का 16 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार था।

घटनास्थल पर पिरो पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एएसपी के. के. सिंह पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना के संबंध में पुलिस के समक्ष मृतक के पिता मनोज बारी ने मौखिक बयान दिया कि मेरा बेटा प्रेम कुमार कई माह से गांव के अजय शर्मा के घर गिट्टी छड़ के दुकान पर मजदूरी का काम करता था।

दिवाली की आधी रात दुकानदार ने फोन से बताया कि घर में चोरी छेड़खानी करते प्रेम को रंगेहाथ पकड़ा गया है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि आरोपियों ने अपने दरवाजे पर स्थित बिजली की खम्भे से मेरे बेटे को बांध बेरहमी से पीट रहे हैं।

नजरों के सामने हीं मेरे बेटे को पीट पीट कर लोगों ने मार डाला। अधमरा बेटा पानी पीने के लिए तड़प रहा था, तब मेरी पुत्री नेहा पानी लाकर अपने भाई को एक घूंट पानी पिलाने की प्रयास की, तो हत्यारों ने पानी भी नहीं पिलाने दिया।

Web Title: Bhojpur beat murder 16 years old Beating up lover tying him pillar? On Diwali night gone meet his girlfriend wish her Happy Diwali

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे