भागलपुरः बिहार के भागलपुर में हबबीपुर थाना से सौ मीटर की दूरी पर बने कैफे से 11 युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट के संचालन किया जा रहा है। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने अनुसार ऐसी सूचना मिली थी कि यहां कैफे में ग्राहकों को एक हजार रुपए में निजी केबिन उपलब्ध कराए जाते थे, जहां अवैध गतिविधियां संचालित होती थीं। बताया गया है कि बीते दो वर्ष से यह कैफे चल रहा है। जिसमें शुरुआत से ही सेक्स रैकेट का खेल होता रहा है।
इसका खुलासा पिछले दिनों हुआ था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। छापेमारी के बाद मौके से नवटोलिया निवासी दोनों कैफे संचालक गायब है। पुलिस ने बताया कि यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था और इसमें शामिल लोग विभिन्न तरीकों से ग्राहकों को आकर्षित करते थे।
इससे पहले भी इस कैफे पर शराब और ड्रग्स तस्करी के मामले में शामिल होने का आरोप है। खुलेआम चल रहे सेक्स रैकेट पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इधर, इस मामले में सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि एक कैफे से कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
टीम सभी से पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। भागलपुर में कैफे से पकड़े गए 11 युवक और 5 युवतियां एक बड़े सेक्स रैकेट का हिस्सा थे।