Bhagalpur News: सिपाही पत्नी नीतू कुमारी, सास और दो बच्चों का गला रेता, खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या की, अवैध संबंध शक में हंसता खेलता परिवार खत्म, पढ़े सुसाइड नोट

By एस पी सिन्हा | Published: August 13, 2024 02:40 PM2024-08-13T14:40:57+5:302024-08-13T14:41:35+5:30

घटना को लेकर डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि सभी मृतक बक्सर के रहने वाले हैं।

Bhagalpur News Slit throats policeman's wife Neetu Kumari mother-in-law two children committed suicide suspecting illicit relations family read the suicide note | Bhagalpur News: सिपाही पत्नी नीतू कुमारी, सास और दो बच्चों का गला रेता, खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या की, अवैध संबंध शक में हंसता खेलता परिवार खत्म, पढ़े सुसाइड नोट

photo-lokmat

Highlights आरोपी ने सिपाही पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है।पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना के पीछे की वजह तलाशने में लगी हुई है।

पटनाः बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन में आपसी विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई हत्या-आत्महत्या के घटना से सनसनी फैला दी। इसमें आपसी कलह में पुलिस लाइन के क्वार्टर में सिपाही नीतू कुमारी के पति ने पहले पत्नी फिर उसकी मां की गला रेत कर हत्या दी, उसके बाद दो बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना के पीछे की वजह तलाशने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें आरोपी ने सिपाही पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना को लेकर डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि सभी मृतक बक्सर के रहने वाले हैं।

महिला सिपाही ने आरोपी पति से लव मैरिज की थी। उन्होंने बताया कि मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की है। आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था। कल शाम में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में सिपाही के पति ने हत्या की बात को स्वीकार की है, लेकिन साथ ही उसने पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि आरा निवासी पंकज और बक्सर की नीतू पहले एक मॉल में काम करते थे और एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे।

दोनों ने इसे रिश्ते में बदला और प्रेम विवाह किया था। इस बीच नीतू ने कुछ साल पहले सिपाही परीक्षा पास कर ली और बिहार पुलिस में नौकरी पा ली। परिवार खुशी से रह रहा था। दोनों को दो बच्चे भी थे। लेकिन उनकी खुशियों पर ग्रहण लगना शुरू हुआ जब नीतू के अवैध संबंध के शक में उसका पति अक्सर उससे झगड़ने लगा। इसी विवाद ने हंसते खेलते पूरे परिवार को तबाह कर दिया।

Web Title: Bhagalpur News Slit throats policeman's wife Neetu Kumari mother-in-law two children committed suicide suspecting illicit relations family read the suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे